10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोषणा के बाद प्लेटफॉर्म एक से तीन की ओर दौड़े यात्री

फुट ओवरब्रिज पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से परेशानी नाराजगी के बीच रेलवे परामर्शदात्री की बैठक कल मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को होगी. पूर्व में उक्त बैठक सोनपुर में होनी थी, लेकिन मुजफ्फरपुर के रेलवे परामर्शदात्री समिति के कुछ सदस्यों की ओर से बैठक बहिष्कार […]

फुट ओवरब्रिज पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से परेशानी

नाराजगी के बीच रेलवे परामर्शदात्री की बैठक कल
मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को होगी. पूर्व में उक्त बैठक सोनपुर में होनी थी, लेकिन मुजफ्फरपुर के रेलवे परामर्शदात्री समिति के कुछ सदस्यों की ओर से बैठक बहिष्कार की बात कही गयी. मंडल अधिकारियों को भनक लगने के बाद सोनपुर के बजाय मुजफ्फरपुर जंकशन पर ही कराने का निर्णय लिया गया. डीआरएम एमके अग्रवाल ने सदस्यों से बातचीत की. सदस्य पुरुषोत्तम लाल पोद्दार ने बताया कि मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के रास्ते सहरसा के लिए सवारी गाड़ी की मांग की जा रही है. इधर, सदस्य देवांशु किशोर ने बताया कि जंकशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने एवं मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रूट पर ट्रेनों के परिचालन में विलंब का मुद्दा उठायेंगे.
इसके अलावा दीघा ब्रिज चालू होने के बाद दिल्ली के लिए कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को पटना के बजाय मुजफ्फरपुर से चलाने, जंकशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की गयी थी. इस पर डीआरएम ने समस्याओं की हल निकालने की बात कही है. इसलिए वे लोग बैठक में शामिल हाेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें