11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

49 में से 45 सीटों का बदल जायेगा आरक्षण रोस्टर

निगम चुनाव. डीएम ने लगायी मुहर नये रोस्टर का पता लगाने के लिए कार्यालय में दिनभर लगा रहा संभावित प्रत्याशियों को तांता मुजफ्फरपुर : अगले साल होनेवाले नगर निगम चुनाव के लिए सीटों का आरक्षण रोस्टर तैयार कर लिया गया है. डीएम की मंजूरी के बाद देर शाम उसे राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया […]

निगम चुनाव. डीएम ने लगायी मुहर

नये रोस्टर का पता लगाने
के लिए कार्यालय में दिनभर लगा रहा संभावित प्रत्याशियों को तांता
मुजफ्फरपुर : अगले साल होनेवाले नगर निगम चुनाव के लिए सीटों का आरक्षण रोस्टर तैयार कर लिया गया है. डीएम की मंजूरी के बाद देर शाम उसे राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है. आयोग की मंजूरी के बाद इसे जारी कर दिया जायेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि जिला प्रशासन की ओर से तैयार आरक्षण रोस्टर को ही आयोग की मंजूरी मिल जायेगी. यदि ऐसा होता है, तो इस बार 45 सीटों की कोटि बदलनी तय है.
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जो आरक्षण रोस्टर तैयार किया गया है, उसमें 18 सीटें सामान्य कोटि, 18 सीटें सामान्य महिला, पांच सीटें पिछड़ा वर्ग के लिए, चार सीटें पिछड़ा वर्ग की महिलाओं, दो सीटें अनुसूचित जाति व दो सीटें पिछड़ा जाति महिला के लिए आरक्षित की गयी है. गुरुवार को आरक्षण रोस्टर जानने के लिए जिला पंचायती राज विभाग में संभावित प्रत्याशियों का तांता लगा रहा.
उपमेयर को बदलनी होगी सीट :
जिला प्रशासन की ओर से जो आरक्षण रोस्टर तैयार किया गया है, यदि आयोग उस पर मुहर लगा देती है तो उप मेयर सैयद माजिद हुसैन को चुनाव लड़ने के लिए इस बार सीट बदलनी पड़ेगी. फिलहाल वे वार्ड नंबर 43 के पार्षद हैं, जो पिछली बार सामान्य कोटि के थे. इस बार भी वे सामान्य कोटि के ही हैं, लेकिन इसे महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है. मेयर वर्षा सिंह को नये आरक्षण रोस्टर से उम्मीदवारी को कोई खतरा नहीं है. हालांकि, उन्हें इस बार सिर्फ महिला प्रत्याशी से ही नहीं,
पुरुष प्रत्याशियों से भी टक्कर लेनी होगी. वह फिलहाल वार्ड नंबर 22 से पार्षद हैं, जो पिछली बार सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए आरक्षित थी. इस बार भी सामान्य कोटि का ही रहेगा, लेकिन यहां महिला व पुरुष दोनों प्रत्याशी हो सकते हैं.
आयोग की बैठक में आज होगा पेश
जिला प्रशासन की ओर से तैयार आरक्षण रोस्टर
सामान्य (अन्य) : 3, 4, 5, 9, 10, 14, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29, 34, 37 व 38
सामान्य (महिला) : 1, 2, 7, 8, 13, 18, 19, 24, 30, 31, 33, 35, 36, 38, 39, 41, 42 व 43
पिछड़ा वर्ग (अन्य) : 6, 17, 40, 46 व 48
पिछड़ा वर्ग (महिला) : 12, 15, 47 व 49
अनुसूचित जाति (अन्य) : 16, 45
अनुसूचित जाति (महिला) : 11, 32
नोट . यह रोस्टर प्रशासन ने तैयार किया है. इस पर राज्य निर्वाचन आयोग की
मुहर लगनी बांकी है.
‘कैबिनेट’ के पांच सदस्यों को बदलनी होंगी सीटें
सशक्त स्थायी समिति को नगर निगम का कैबिनेट माना जाता है. कोई भी योजना इसमें पास होने के बाद ही निगम बोर्ड में पेश की जाती है. नये आरक्षण रोस्टर के लागू होने के बाद एक को छोड़ समिति के बांकी सदस्यों को फिर से पार्षद बनने के लिए अपनी अपनी सीट बदलनी पड़ेगी. सिर्फ दीपलाल राम ही अपने निर्वाचन क्षेत्र संख्या 45 से चुनाव लड़ सकते हैं.
उनकी सीट पहले सामान्य कोटि की थी, जो अब अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हो जायेगी. समिति के अन्य सदस्यों, राजा विनीत कुमार (वार्ड-7), मो अब्दुल्लाह (वार्ड-33), विजय कुमार झा (वार्ड-41) व रामनाथ प्रसाद गुप्ता (वार्ड-13) की सीटें अब महिलाओं के लिए रिजर्व हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें