मुजफ्फरपुर: अपनी मांगों को रखने के लिए कॉलेज कर्मियों ने हड़ताल का सही वक्त नहीं चुना है. परीक्षाएं सिर पर हैं और यह समय छात्रों को एडमिट कार्ड बांटने का है. हड़ताल का नुकसान छात्रों को ही उठाना पड़ रहा है.
एलएस कॉलेज में मंगलवार को सैकड़ों छात्र जब एडमिट कार्ड के लिए आये तो उन्हें निराशा हाथ लगी. उन्हें यह भी पता नहीं था कि कर्मचारी आज हड़ताल पर हैं. कर्मी कॉलेज में दिन भर धरने पर बैठे रहे और छात्रों को आते-जाते देखते रहे. बच्चे कर्मियों से एडमिट कार्ड की मांग कर रहे थे. मगर उनकी बातों पर कान देने वाला वहां कोई नहीं था. थक हार कर छात्र अपने घर की ओर लौटने लगे.
प्रवेश पत्र के लिए आये छात्र मधुकर ने कहा, सोमवार को भी एडमिट कार्ड लेने के लिए आये थे, लेकिन यह कह कर लौटा दिया गया कि जाओ कल आ कर ले जाना. अगर इन्हें हड़ताल करनी थी तो बाद में कर लेते. परीक्षा सिर पर है, ऐसे में पढ़ाई करने की बजाय कॉलेज का चक्कर लगाना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही कहना था संतोष व रवि का भी.
छात्राओं को भी लौटना पड़ा
आरबीबीएम कॉलेज की छात्रओं को भी हड़ताल के कारण मायूस होकर लौटना पड़ा. छात्रओं का रास्ता कर्मचारियों ने कॉलेज के मेन गेट पर हीं रोक दिया. खुद के हड़ताल पर होने की सूचना दी. छात्रओं में से अधिकांश ग्रामीण इलाकों से एडमिट कार्ड लेने पहुंची थी. छात्रओं की ओर से पूछे जाने पर कि कब से एडमिट कार्ड बांटा जायेगा, तो कर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती है. तक तक हम हड़ताल पर रहेंगे.