सजा बाजार. डेढ़ अरब रुपये से अधिक के कारोबार का आकलन
Advertisement
धनतेरस आज, बरसेगा धन
सजा बाजार. डेढ़ अरब रुपये से अधिक के कारोबार का आकलन मुजफ्फरपुर : खरीदारी का पर्व धनतेरस शुक्रवार को मनाया जायेगा. इसके लिए शहर के सभी ट्रेड के बाजार सज चुके हैं. सर्राफा से लेकर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक व बर्तन के बाजार को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया जा रहा है. विभिन्न प्रतिष्ठानों में झालरदार लाइट के […]
मुजफ्फरपुर : खरीदारी का पर्व धनतेरस शुक्रवार को मनाया जायेगा. इसके लिए शहर के सभी ट्रेड के बाजार सज चुके हैं. सर्राफा से लेकर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक व बर्तन के बाजार को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया जा रहा है. विभिन्न प्रतिष्ठानों में झालरदार लाइट के साथ चकाचौंध करती रोशनी का प्रबंध किया गया है.
प्रतिष्ठान के बाहर दीपों से द्वार भी बनाये जा रहे हैं. इसके लिए शुक्रवार को देर रात तक तैयारी होती रही. उम्मीद की जा रही है कि इस बार के धनतेरस बाजार में करीब 30 से 40 फीसदी ग्राेथ पर होगा. बाजार के सूत्रों की मानें तो इस बार विभिन्न ट्रेडों का कारोबार डेढ़ अरब से ज्यादा होने की संभावना है. बाजार से करीब एक अरब सामान की बुकिंग हो चुकी है.
खरीदारी के ट्रेंड से दुकानदार काफी उत्साहित हैं. ग्राहकों की मांग पर उनका मनपसंद सामान मुहैया कराया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक बाजार में कई उत्पादों के आउट ऑफ स्टॉक हो जाने के बाद दुकानदार कंपनी को आॅर्डर भेज चुके हैं. धनतेरस से पूर्व शनिवार को सारे उत्पाद बाजार में उपलब्ध होंगे.
ज्वेलरी की मेकिंग में दिन-रात जुटे कारीगर: धनतेरस से पूर्व ज्वेलरी के निर्माण में कारीगर दिन-रात जुटे हैं. नेकलेस, इयर रिंग, कंगन, मंगल सूत्र सहित अन्य गहनों की हो चुकी बुकिंग को धनतेरस के दिन तक तैयार करने के लिए विभिन्न प्रतिष्ठानों में दर्जनों कारीगर लगे हैं. इसके अलावा धनतेरस के लिए विभिन्न प्रकार के फैंसी गहनों को भी मंगाया गया है. शहर के सर्राफा बाजार सहित विभिन्न जगहों पर स्थित ज्वेलरी दुकानों में ग्राहकों के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. कहीं मेकिंग पर तो कहीं गहनों पर छूट दी जा रही है.
वाहनों की बुकिंग के लिए लगा तांता : वाहनों की बुकिंग के लिए शुक्रवार को भी विभिन्न एजेंसियों में तांता लगा रहा. कार व बाइक की एजेंसियों में लोग अपनी मनपसंद वाहनों की बुकिंग कराया. विभिन्न फिनांस कंपनियों की ओर से किस्त में वाहन उपलब्ध कराने की सुविधा के कारण ग्राहकों में काफी उत्साह है. एजेंसियां भी इसमें ग्राहकों की सहायता कर रही हैं.
विभिन्न ट्रेडों में जम कर हो रही बुकिंग
धनतेरस को लेकर सजा बाजार.
इस बार धनतेरस का बाजार काफी अच्छा है. निश्चित तौर पर पिछले साल के मुकाबले इस पर बाजार का ग्रोथ बढ़िया रहेगा. सभी ट्रेडों में अच्छा व्यापार होगा.
– मोतीलाल छापड़िया, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स
खरीदारी का रुझान
कार 70 करोड़
बाइक 10 करोड़
ज्वेलरी व सिक्का 30 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद 40 करोड़
ट्रैक्टर पांच करोड़
बरतन पांच करोड़
(बाजार के सूत्रों के अनुसार)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement