13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल को लेकर दिन भर बनी रणनीति

मुजफ्फरपुर : आज और कल दो दिन बैंक कर्मी घर पर न बैठे. सभी अपने क्षेत्रीय कार्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन करें. जहां क्षेत्रीय कार्यालय नहीं है वहां मुख्य शाखा के पास धरना-प्रदर्शन किया जाये. अधिकारी व स्टाफ एसोसिएशन के सदस्य निजी बैंकों की शाखाओं को बंद करायें. यह बात एसबीआइ आंचलिक कार्यालय में हड़ताल […]

मुजफ्फरपुर : आज और कल दो दिन बैंक कर्मी घर पर न बैठे. सभी अपने क्षेत्रीय कार्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन करें. जहां क्षेत्रीय कार्यालय नहीं है वहां मुख्य शाखा के पास धरना-प्रदर्शन किया जाये. अधिकारी व स्टाफ एसोसिएशन के सदस्य निजी बैंकों की शाखाओं को बंद करायें. यह बात एसबीआइ आंचलिक कार्यालय में हड़ताल की पूर्व संध्या पर स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन व स्टाफ एसोसिएशन की बैठक में कही गई.

ऑफिसर्स एसोसिएशन के सहायक महासचिव टुनटुन बैठा ने कहा कि यह हड़ताल दसवां वेतन समझौता लागू करने व बैंकिंग सुधार के नाम पर हो रहे निजीकरण रोकने को लेकर है. स्टाफ एसोसिएशन के डीजीएस मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा, इसके बाद भी सरकार नहीं जगती है तो अनिश्चित कालीन हड़ताल होगी. बैठक की अध्यक्षता ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर चौधरी ने की. बैठक में आरएन मिश्र, प्रेम कुमार, मो शकील अहमद, एके नंदे, आनंद श्रीवास्तव, एम रजा, रामा शंकर प्रसाद, अमरनाथ, आदि शामिल थे.

कलमबाग चौक राजेंद्रपुरी स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन व इंप्लाइज एसोसिएशन की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें ऑफिसर्स के अध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव व इंप्लाइज के अध्यक्ष रोध श्याम पासवान ने कहा कि सभी सदस्य कल सुबह से लेकर शाम तक ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.

बैठक में विनय कुमार महासचिव, शैलेश कुमार पांडे, अजय नाथ सिंह केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सहित दर्जनों लोग शामिल थे. कंपनीबाग स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में ऑल इंडिया इलाहाबाद बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के मंडल कार्यकारिणी की बैठक हुई.कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नाथ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राम कुमार सिंह, बिम्मी कुमारी, संजीव कुमार, रविराज, अरविंद कुमार, धर्मेद्र झा, रमेश प्रसाद सिंह, एसके चौधरी, अमृता सिंह, ललित किशोर प्रसाद आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें