छात्रा ने नाम बदल बाहर भेजने की साजिश का लगाया था आरोप
Advertisement
नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व बंधक मामले में जांच शुरू
छात्रा ने नाम बदल बाहर भेजने की साजिश का लगाया था आरोप मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के पानी टंकी चौक स्थित मुहल्ले की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और उसे बंधक बनाकर बाहर भेजने के मामले में जांच शुरू हो गयी है. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी के […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के पानी टंकी चौक स्थित मुहल्ले की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और उसे बंधक बनाकर बाहर भेजने के मामले में जांच शुरू हो गयी है. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी के घर जगदीशपुरी पहुंच डीएसपी ने जांच शुरू की.
जगदीशपुरी में ब्यूटी पार्लर का संचालन करनेवाले दंपती पर पड़ोस की एक नाबालिग छात्रा को बंधक बना उसके साथ छेड़छाड़ और उसे बाहर भेजने की साजिश करने का आरोप लगा था. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने सात अक्तूबर को मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. नगर डीएसपी आशीष आनंद सोमवार को जगदीशपुरी मुहल्ला पहुंच मामले की जांच की. इस दौरान वे आरोपी के घर के आसपास के लोगों से पूछताछ भी की.
मंगलवार को मिली थी केस उठाने की धमकी : पुलिस के कार्रवाई नहीं किये जाने से बेखौफ आरोपियों ने पीड़ित परिवार को केस उठाने की धमकी भी देनी शुरू कर दी थी. मंगलवार को पीड़ित परिवार एसएसपी विवेक कुमार से मिलकर इस मामले से उन्हें अवगत भी कराया था. इसके बाद एसएसपी विवेक कुमार ने कांड के आरोपी को गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिया था. एसएसपी के निर्देश के बाद मिठनपुरा पुलिस बुधवार को जगदीशपुरी स्थित आरोपी के घर सह ब्यूटी पार्लर पर छापेमारी किया था.
ब्यूटी पार्लर से बरामद हुई थी गायब छात्रा
आठ वर्षीया छात्रा पांच अक्तूबर की सुबह अपने घर से दूध लाने के लिए निकली थी. लेकिन काफी देर के बाद भी उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई. खोजबीन के बाद भी जब छात्रा नहीं मिली तो शाम को परिजन मिठनपुरा थाना पुलिस को दूरभाष पर इस मामले की सूचना दे दी थी. गुरुवार की सुबह गायब छात्रा के परिजनों ने ब्यूटी पार्लर के पास उसकी चप्पल देखा था. इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ पार्लर के अंदर घुस कर एक कमरे से गायब छात्रा
को बरामद कर लिया था. पूछताछ में छात्रा ने बताया कि दूध लाने जाते समय पार्लर की संचालिका उसे बुला कर कमरे में बंद कर दी थी. दो दिनों तक कमरे में बांध कर रखने के क्रम में उसके साथ छेड़खानी भी की गयी. उसके बाद नाम बदल कर उसे कहीं बाहर भेजने की तैयारी चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement