थानाध्यक्ष ने अन्य स्टॉफ से पूछताछ के साथ ही साइंस ब्लॉक के सेक्शन-सी का जायजा लिया, जहां घटना को अंजाम दिया गया था. दाेपहर में अचानक पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा भी शुरू हो गयी. हालांकि नगर डीएसपी ने असमंजस की स्थिति को दूर करते हुए स्पष्ट कर दिया कि अभी जांच शुरू हुई है. पीड़ित छात्र के साथ ही गवाहों का बयान लेने के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
मारपीट का मामला: पटना से आयी टीम ने की जांच, सभी पक्षों का बयान दर्ज, होगी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर शुक्रवार को पूरे दिन जांच की आंच में तपता रहा. 12वीं के छात्र की बंद कमरे में पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी केंद्रीय विद्यालय की टीम के साथ ही पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को पटना रीजनल ऑफिस के डीसी एमएल […]
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर शुक्रवार को पूरे दिन जांच की आंच में तपता रहा. 12वीं के छात्र की बंद कमरे में पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी केंद्रीय विद्यालय की टीम के साथ ही पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को पटना रीजनल ऑफिस के डीसी एमएल मिश्र के नेतृत्व में आयी टीम ने बंद कमरे में घटना से जुड़े करीब दो दर्जन से अधिक लोगों से अलग-अलग पूछताछ की और उनका बयान लिया. दोनों छात्रों के साथ ही घटना के गवाह, दोनों छात्रों के परिजन, विद्यालय के प्राचार्य व उप प्राचार्य, विद्यालय अनुशासन समिति के सदस्य व घटना के समय जांच करने वाली टीम के सदस्य जांच कमेटी के सामने पेश हुए.
काजीमोहम्मदपुर थाना में प्राचार्य के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. नगर डीएसपी आशीष आनंद व काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश झा भी करीब घंटाभर तक विद्यालय में ही जमे रहे. डीएसपी ने प्राचार्य से घटना के संबंध में जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement