11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंपती की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश

दुस्साहस. गन्नीपुर बेझा गांव में दोहरे हत्याकांड की खबर पर जुटे आसपास के गांव के सैकड़ों लोग सकरा : गन्नीपुर बेझा गांव में दोहरे हत्याकांड की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इस घटना काे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. मृतक सुरेश सिंह […]

दुस्साहस. गन्नीपुर बेझा गांव में दोहरे हत्याकांड की खबर पर जुटे आसपास के गांव के सैकड़ों लोग

सकरा : गन्नीपुर बेझा गांव में दोहरे हत्याकांड की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इस घटना काे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. मृतक सुरेश सिंह इलाके के प्रतिष्ठित किसान थे. उनकी पत्नी मधुमाला कुमारी मेहसी गांव के मध्य विद्यालय में प्रधान शिक्षिका थीं. ग्रामीणों के मुताबिक दंपती सरल स्वभाव के थे. किसी से उनकी दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में इस जघन्य घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
घटना के संबंध में बताया गया कि शौचालय के रास्ते से हमलावर घर में घुसे थे. मधुमाला कमरे में सोयी थीं, जबकि सुरेश सिंह आंगन में. सबसे पहले अपराधियों ने किवाड़ तोड़कर मधुमाला पर हमला किया. बचने के लिए वह भागने लगीं, लेकिन तबतक उनके पूरे शरीर को अपराधियों ने गोद डाला. पत्नी को बचाने आये सुरेश सिंह को भी अपराधियों ने मार डाला. जब दोनों अचेत होकर गिर गये, तब अपराधी पीछे के रास्ते से ही भाग निकले. खेत में खून के धब्बे देख आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधी भी जख्मी हुआ होगा.
घटना के साढ़े आठ घंटे बाद पहुंची पुलिस : पुलिस की कार्यशैली ने लोगों को आक्रोशित कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार, मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे मोबाइल से सकरा थाना को घटना की सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस बुधवार की सुबह आठ बजे पहुंची. ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस त्वरित कार्रवाई करती तो अपराधी पकड़े जा सकते थे.
श्वान दस्ता ने की छानबीन :
घटनास्थल पर पहुंचा श्वान दस्ता का स्निफर डॉग इधर से उधर घूमता रहा. खेत में मिले चाकू के कवर व खून के धब्बे को सूंघकर इधर-उधर जाने के बाद फिर वापस लौट गया.
एफएसएल की टीम ने की जांच :
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. घटनास्थल से खून के धब्बे के नमूने लिये. वहां गिरे बाल को भी एकत्र किया. कई अन्य जगहों से भी सुराग लिये.
जनप्रतिनिधियों का लगा तांता :
घटना के बाद गन्नीपुर बेझा गांव में जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा. विधायक लालबाबू राम ने कहा कि इस तरह की घटना अत्यंत निंदनीय है. पुलिस अविलंब दोषियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करे. भाजपा नेता अर्जुन राम ने कहा कि वर्तमान सरकार में जनता असुरक्षित है. यदि 48 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रखंड से लेकर जिला तक आंदोलन किया जायेगा. जिला पार्षद अंजय मेहता, पूर्व विधायक सुरेश चंचल, सुबोध कुमार, भाजपा नेता महेंद्र राम, डॉ अशोक शर्मा, राजद नेता मनोज पासवान, पूर्व पंसस रामनारायण पासवान, दिलीप सिंह, जय सहनी, मो गुलाब, सुरेंद्र प्रसाद ने दुख जताया है.
गुंजा की आंखों के सामने होता रहा माता-पिता का कत्ल :
सुरेश सिंह की विवाहिता पुत्री गुंजा अपने छोटे बच्चे के साथ दूसरे कमरे में सोयी थी. अचानक उसके कानों में चीखने की आवाज पड़ी. झटके से वह बिस्तर से उतरी. खिड़की से देखा तो आंगन में उसके माता-पिता अपराधियों से घिरे थे. पांच-छह की संख्या में काले कपड़े से मुंह ढंके हमलावर उन पर ताबड़ताेड़ चाकुओं से हमला कर रहे थे.
घर के सामने हो रहे नाच कार्यक्रम की शोर में उनकी चीख दबकर रह गयी थी. गुंजा सन्न रह गयी. उसके कदम ठिठक गये. जुबान को जैसे ताला लग गया. कुछ देर बाद जैसे उसकी तंद्रा टूटी, अपराधी जा चुके थे. खून से लथपथ माता-पिता आंगन में बेसुध पड़े थे. वह चिल्लाती हुई दौड़ी. झटपट पिता के फोन से रिश्तेदारों काे फोन लगाना शुरू किया. सबसे पहले मुखिया पति पहुंचे. गुंजा की आंखों में माता-पिता की हत्या का खौफ साफ नजर आ रहा था.
हो भइया, भले तू न रहल : दिल्ली से पहुंचे भाई दीपक व भाभी को पकड़ गुंजा बिलख-बिलख कर रोने लगी. दीपक भी फूट-फूटकर रोने लगा. गुंजा उसे कहने लगी भइया हो भइया, भले तू न रहला, न त तोरो मार दितओ… भाई-बहन के इस विलाप को देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयीं. मालूम हो कि दीपक हरियाणा की एक निजी कंपनी में इंजीनियर हैं. उनकी पत्नी दिल्ली में सीआरपीएफ में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं. पति-पत्नी दिल्ली में ही रहते हैं.
अच्छे किसान थे सुरेश सिंह, नहीं थी गांव में किसी से दुश्मनी
घटनास्थल पर खून का धब्बा व जांच करते पुलिस अधिकारी. दंपती के शव के पास ग्रामीणों की भीड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें