सकरा : शिक्षिका मधुमाला की हत्या को लेकर स्कूलों में शोकसभा की गयी. घटना के बाद आक्रोशित शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके बाद बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. इसमें 48 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर 24 सितंबर को उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी गयी है.
साथ ही मृतक के परिजन को 25 लाख मुआवजा व अनुकंपा पर नौकरी की मांग की गयी है. आवेदन थानाध्यक्ष को भी साैंपा गया है. मौके पर शिक्षक भोला पासवान, उमेश ठाकुर, हिमांशु शेखर, जीतलाल राम, महेश राम, अवधेश ठाकुर मौजूद थे.