आयुक्त श्री प्रसाद ने केंद्र के पीछे कूड़ा-कचरा को देख नाराजगी जताते हुए तत्काल इसे हटाने के निर्देश दिया. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमृत राम को कूड़ा को गड्डा खोदवा कर नीचे डाल देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिया. डीएम ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लिए एसडीओ व नगर डीएसपी को कार्रवाई करने को कहा. निबंधन सह परामर्श केंद्र में 34 काउंटर बनाये गये है. जिनमें से 24 काउंटर निबंधन सह परामर्श के अंदर है.
अत्यधिक भीड़ होने पर बाहर में दस काउंटर पर कार्य होगा. प्रतिदिन दो हजार आवेदक के आने के अनुमान के तहत बैठने, शौचालय, पेयजल, कैंटीन की व्यवस्था की गयी है. परिसर में पर्याप्त संख्या में पंखा व एसी की भी व्यवस्था है. केंद्र के सामने पार्क की व्यवस्था की गयी है.