11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंधन सह परामर्श केंद्र तैयार कमिश्नर-डीएम ने लिया जायजा

मुजफ्फरपुर . एक छत के नीचे छात्र व युवाओं के रोजगार व प्रशिक्षण की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सिकंदरपुर स्थित निबंधन सह परामर्श केंद्र बन कर तैयार है. दो अक्तूबर को सीएम नीतीश कुमार वीसी के माध्यम निबंधन सह परामर्श केंद्र का शुभारंभ करेंगे. शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद व जिलाधिकारी धर्मेंद्र […]

मुजफ्फरपुर . एक छत के नीचे छात्र व युवाओं के रोजगार व प्रशिक्षण की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सिकंदरपुर स्थित निबंधन सह परामर्श केंद्र बन कर तैयार है. दो अक्तूबर को सीएम नीतीश कुमार वीसी के माध्यम निबंधन सह परामर्श केंद्र का शुभारंभ करेंगे. शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद व जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से केंद्र का जायजा लिया. दोनों पदाधिकारियों ने घूम-घूम कर बारीकी से परामर्श केंद्र के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया.

आयुक्त श्री प्रसाद ने केंद्र के पीछे कूड़ा-कचरा को देख नाराजगी जताते हुए तत्काल इसे हटाने के निर्देश दिया. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमृत राम को कूड़ा को गड्डा खोदवा कर नीचे डाल देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिया. डीएम ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लिए एसडीओ व नगर डीएसपी को कार्रवाई करने को कहा. निबंधन सह परामर्श केंद्र में 34 काउंटर बनाये गये है. जिनमें से 24 काउंटर निबंधन सह परामर्श के अंदर है.

अत्यधिक भीड़ होने पर बाहर में दस काउंटर पर कार्य होगा. प्रतिदिन दो हजार आवेदक के आने के अनुमान के तहत बैठने, शौचालय, पेयजल, कैंटीन की व्यवस्था की गयी है. परिसर में पर्याप्त संख्या में पंखा व एसी की भी व्यवस्था है. केंद्र के सामने पार्क की व्यवस्था की गयी है.

परिसर के चारों तरफ सड़क बनवाया गया है. डीएम ने प्रमंडलीय कार्यपालक अभियंता को केंद्र में शेष बचे कार्य को एक सप्ताह में पूरा कर लेने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें