21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पखवारा से शहर में पोल लगाने व तार खींचने का काम पड़ा है ठप

अयाची ग्राम में अभी बांस-बल्लों से ही हो रही बिजली की आपूर्ति. मुजफ्फरपुर : मिस्कॉट पावर सब स्टेशन से जुड़े 11 केवीए अघोरिया बाजार फीडर के ओवरलोड होने के कारण एक सप्ताह पहले एस्सेल ने अघोरिया बाजार व इसके आसपास के इलाके की बिजली नया टोला फीडर पर ट्रांसफर कर दिया था. लोगों ने जब […]

अयाची ग्राम में अभी बांस-बल्लों से ही हो रही बिजली की आपूर्ति.

मुजफ्फरपुर : मिस्कॉट पावर सब स्टेशन से जुड़े 11 केवीए अघोरिया बाजार फीडर के ओवरलोड होने के कारण एक सप्ताह पहले एस्सेल ने अघोरिया बाजार व इसके आसपास के इलाके की बिजली नया टोला फीडर पर ट्रांसफर कर दिया था. लोगों ने जब इसका कड़ा विरोध किया, तो मंगलवार की शाम नया टोला फीडर से हटा कर चार ट्रांसफर की बिजली को दोबारा अघोरिया बाजार फीडर से जोड़ दिया गया है.
हालांकि, नया टोला से काट अघोरिया बाजार फीडर से जब आपूर्ति शुरू की गयी, तो ओवरलोड के कारण शाम में एक घंटा के अंदर तीन-तीन बार बिजली ट्रिप कर गयी. रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप लगे ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज भी जोरदार आवाज के साथ उड़ गया. हालांकि, एस्सेल को जब इसकी शिकायत मिली, तो आनन-फानन में फ्यूज जोड़ बिजली आपूर्ति को सुचारु किया गया. इस कारण अघोरिया बाजार व नया टोला फीडर की बिजली अपराह्न तीन बजे डेढ़ घंटे के लिए बाधित रही. बता दें कि चार ट्रांसफॉमर की बिजली इधर से उधर करने के बाद अघोरिया बाजार के साथ चतुर्भुज ठाकुर मार्ग गन्नीपुर, हुंडई एजेंसी, पंखाटोली का कुछ हिस्सा, रिलायंस पेट्रोल पंप व इसके आसपास के इलाकी की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी थी.
कंपनी के अधिकारी बोल रहे अभी 20 सितंबर तक नहीं शुरू हो सकता है प्रोजेक्ट वर्क
इमली चौक, आदर्श नगर, अयाची ग्राम बैरिया, बीबीगंज, भगवानपुर, अघोरिया बाजार, रामदयालुनगर आदि जगह पर रुका है प्रोजेक्ट
इसलिए है कंपनी व वेंडर के बीच तकरार
एस्सेल कंपनी व उनके अधीन काम करने वाले वेंडर के बीच करीब पंद्रह करोड़ रुपये बकाया भुगतान को लेकर विवाद चल रहा है. वेंडर सात व आठ सितंबर को कंपनी के सभी दफ्तर में तालाबंदी कर हड़ताल भी कर दिया था. एक सप्ताह पहले से वेंडर एस्सेल के सभी प्रोजेक्ट वर्क को करना बंद कर दिये थे.
हालांकि, 20 सितंबर तक भुगतान करने की बात हुई. तब मामला सुलझा है, लेकिन प्रोजेक्ट वर्क अभी भी रुका हुआ है.
छह माह में बदला पोल, तार का पता नहीं
अघोरिया बाजार जेनिथ पेट्रोल पंप के पीछे के मुहल्ला में रहने वाले करीब पचास परिवार के लोग पिछले एक साल से बास-बल्ला को हटा पोल लगाने की मांग कंपनी से कर रहे थे. छह माह तक कंपनी ने जब लोगों की नहीं सुनी, तब मुहल्ले वासी एकजुटता दिखाते हुए डीएम के यहां इसकी शिकायत की. करीब छह माह तक डीएम के यहां भी लोग दौड़े, तब अगस्त में कंपनी ने पोल तो खड़ा कर दिया, लेकिन अब तक तार का कोई अता-पता नहीं है. पंडित बीएन झा बताते हैं कि एस्सेल बिजली बिल वसूलने के लिए जितनी सक्रिय रहती है. अगर लोगों की शिकायतों का निपटारा भी उसी सक्रियता से कर दें, तो यहां के लोगों को एस्सेल से कोई शिकायत ही नहीं रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें