हरितलिका तीज आज
Advertisement
खरीदारी के लिए बाजार में भीड़
हरितलिका तीज आज तीज के मौके पर हाथों में मेहंदी लगवाती महिलाएं. आज शाम चार बजे तक पूजा का मुहूर्त, आज ही मनेगा चौठ चंद्र मुजफ्फरपुर : रविवार को मनाये जाने वाले तीज व चौठ चंद्र को लेकर शनिवार को बाजार में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजन सामग्री की दुकानों से लेकर, फलों व […]
तीज के मौके पर हाथों में मेहंदी लगवाती महिलाएं.
आज शाम चार बजे तक पूजा का मुहूर्त, आज ही मनेगा चौठ चंद्र
मुजफ्फरपुर : रविवार को मनाये जाने वाले तीज व चौठ चंद्र को लेकर शनिवार को बाजार में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजन सामग्री की दुकानों से लेकर, फलों व चूड़ी-लहठी की दुकान पर सुबह से लेकर रात तक तांता लगा रहा. बाजार में बढ़ी भीड़ के कारण सरैयागंज, मोतीझील व सदर अस्पताल रोड में जाम की स्थिति बनी. मोतीझील में घुटने तक पानी लगे होने के बावजूद भी बंका बाजार के पास मेंहदी लगाने के लिए महिलाओं की अच्छी भीड़ जमा थी.
चार बजे शाम तक का मुहूर्त :
तीज पूजा के लिए रविवार की सुबह से लेकर शाम चार बजे तक का मुहूर्त है.महिलाएं इसी बीच ही शिव-गौरी की पूजा करेंगी. तीज व्रत की कथा सुनेंगी. इसके बाद चतुर्थी शुरू हो जायेगा. इसमें पूजा करना निषेध माना गया है. पं. रंजीत नारायण तिवारी कहते हैं कि विशेष संयोग में ही पूजा करनी चाहिए.
निर्जला व्रत रख करेंगी पूजा :
सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रख कर तीज की पूजा करेंगी. सुबह से लेकर पूरी रात तक महिलाएं पानी भी नहीं पीयेंगी. सोमवार की सुबह पूजा के बाद ही अन्न-जल ग्रहण करेंगी. पूजा को लेकर मंदिरों में भी तैयारी की गयी है. गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि यहां महिलाओं को तीज की पूजा करायी जायेगी.
इसके लिए कई पंडितों को लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement