13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत ने शिक्षक-शिक्षिका को सुनाया गांव छोड़ने का फरमान

सकरा (मुजफ्फरपुर): जिले में हाल के दिनों में पंचायतों की ओर से फरमान सुनाने के मामले बढ़े हैं. ताजा मामला सकरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां के एक शिक्षक-शिक्षिका को गांव छोड़ने का आदेश पंचायत ने पारित किया है. दोनों पर आरोप है कि वे एक सप्ताह साथ में रहे. इसको लेकर दोनों ने […]

सकरा (मुजफ्फरपुर): जिले में हाल के दिनों में पंचायतों की ओर से फरमान सुनाने के मामले बढ़े हैं. ताजा मामला सकरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां के एक शिक्षक-शिक्षिका को गांव छोड़ने का आदेश पंचायत ने पारित किया है. दोनों पर आरोप है कि वे एक सप्ताह साथ में रहे. इसको लेकर दोनों ने पंचायत को दलील दी, लेकिन पंचायत ने दलीलों को स्वीकार नहीं किया और फैसला सुना दिया. फैसले पर तुरंत अमल भी हो गया. शिक्षिका को लेकर उसके परिजनों ने गांव छोड़ दिया है, जबकि शिक्षक गांव के सरपंच की देखरेख में है, जो अपने बच्चों के नाम जमीन लिख कर गांव छोड़ देगा.
जानकारी के मुताबिक शिक्षक व शिक्षिका स्थानीय निजी स्कूल में पढ़ाते हैं. शिक्षक शादी?हो चुकी है. उसका परिवार है, जबकि शिक्षिका की शादी नहीं हुई है. बताया जाता है कि दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं. सप्ताह भर पहले दोनों गायब हो गये थे. इसके बाद गुरुवार की शाम वापस लौटे, तो दोनों को देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. दोनों को पकड़ लिया गया और ग्रामीणों के साथ शिक्षक की पत्नी भी थाने पहुंची.
थाने पर कोई आवेदन नहीं दिया गया, लेकिन मामले को लेकर बात हुई. थाने पर मौजूद अधिकारियों ने पूरी बात सुनी और दोनों पक्षों को समझाया. इसके बाद दोनों को लेकर ग्रामीण गांव लौट गये, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. शुक्रवार को मामले को लेकर पंचायत बुलायी गयी. पंचायत में गांव के लोग जुटे. पंचायत में बैठे लोगों ने दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग होने का आरोप लगाया, लेकिन इससे दोनों ने इनकार किया, लेकिन पंचायत में शामिल लोगों ने उनकी बात नहीं मानी.
बताया जाता है कि शिक्षक-शिक्षिका की ओर से इसको लेकर दलील दी गयी और कहा गया कि वो दोनों किसी दूसरे काम से बाहर गये थे, लेकिन दोनों की दलीलों को पंचायत ने खारिज कर दिया. पंचायत में बैठे लोगों ने दोनों को गांव छोड़ने का फैसला सुना दिया. शिक्षिका के परिजनों से कहा गया कि जब तक उसकी शादी नहीं हो जाती है, तब तक वो गांव में नहीं रह सकते हैं. पंचायत के फैसले के बाद शिक्षिका को लेकर उसके परिजन गांव से चले गये.
वहीं, शिक्षक को गांव के सरपंच की देखरेख में रखा गया है. शिक्षक को अपने हिस्से के जमीन बच्चों के नाम लिखने को कहा गया है, ताकि उनका काम चले. साथ ही पत्नी को हर माह तीन हजार रुपये का गुजारा भत्ता देने का आदेश भी पंचायत की ओर से पारित किया गया है. शिक्षक अपनी जमीन बच्चों के नाम लिखेगा. साथ ही पत्नी को लिखित देगा कि वो हर माह उसे तीन हजार रुपये देगा. इसके बाद वह भी गांव छोड़ देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें