19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के परिजन को पीटा

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के मेन गेट के बाहर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उसके बाद उसे जख्मी हालत में ओपी पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने इलाज कराने के बाद युवक को थाने ले आयी. पुलिस ने युवक की पहचान बरुराज थाने के सिसवा गांव निवासी पप्पू चौधरी […]

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के मेन गेट के बाहर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उसके बाद उसे जख्मी हालत में ओपी पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने इलाज कराने के बाद युवक को थाने ले आयी. पुलिस ने युवक की पहचान बरुराज थाने के सिसवा गांव निवासी पप्पू चौधरी (30) के रूप में की है. युवक पर महिला डॉक्टर से र्दुव्‍यवहार का आरोप है.

सड़क पर पकड़ा. बताया जाता है कि पप्पू चौधरी भाई राकेश चौधरी की पत्नी रानी देवी को ब्लीडिंग होने पर शुक्रवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. पप्पू दोपहर में उनको देखने आया था. इलाज में कोताही देख वह चिकित्सक से बात करने गया. इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. महिला डॉक्टर ने इसकी जानकारी जूनियर डॉक्टरों को दे दी. उसके बाद वह अस्पताल से बाहर निकल सड़क पर पहुंचा. इसके बाद पीछे से आये जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल के मेन गेट के सामने मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी एनएच पर उसे पकड़ लिया और पिटाई करने लगे. पप्पू ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन जूनियर डॉक्टरों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और सरेआम पिटाई करते रहे. पिटाई के बाद डॉक्टरों ने पप्पू को पुलिस के हवाले कर दिया.
पहले मरीज को पीटा
बताते हैं कि महिला डॉक्टर की सूचना पर हॉस्टल व दूसरे वार्ड से जूनियर डॉक्टर पहुंच गये. पहले इन लोगों ने महिला मरीज को पीटा. साथ ही उनके पास बैठे लोगों से भी र्दुव्‍यवहार किया. आसपास के मरीजों ने विरोध किया, तो उनकी स्लाइन निकाल कर फेंक दी. पूर्वी चंपारण के राजेपुर के सुनील सहनी की पत्नी चंदा देवी की हालत बिगड़ने पर उसे तरियानी पीएचसी से एसकेएमसीएच में शुक्रवार की सुबह में भरती कराया गया था. चिकित्सक ने उसे खून की कमी बताया था. परिजन वहीं इलाज के लिए खड़े थे. इसी दौरान पप्पू चौधरी को खोजते हुए जूनियर डॉक्टर वार्ड में पहुंचे और चंदा के पिता को पप्पू का आदमी समझ उसकी पिटाई कर दी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. इस बीच चंदा का नवजात बच्च फर्श पर गिर गया. डॉक्टरों के व्यवहार से गुस्साये चंदा के पिता उसे इलाज के लिए लेकर निजी अस्पताल चले गये.
बताते हैं कि डॉक्टरों की ओर से की जा रही पिटाई से वार्ड में अफरा-तफरी के बीच मरीज भागने लगे. कुछ मरीज तो भाग कर अस्पताल के बाहर चले गये, लेकिन डॉक्टरों पर कोई फर्क नहीं पड़ा. वहीं, मेडिकल प्रशासन भी डॉक्टरों के पक्ष में दिखा. उसका कहना है कि डॉक्टरों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है.
दोनों ओर से दिया गया आवेदन . वार्ड में तैनात डॉ शालिनी व अन्य डॉक्टरों ने अस्पताल अधीक्षक से शिकायत की. इनका कहना है कि मरीज के परिजन ने उनके साथ?अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी. अधीक्षक ने डॉक्टरों से मिले आवेदन को थाने में प्राथमिकी के लिए भेज दिया. अधीक्षक ने बताया कि मरीज के परिजनों ने महिला चिकित्सक के साथ मारपीट की. साथ ही, सरकारी काम में बाधा पहुंचाया. डॉक्टरों ने एक युवक को पकड़ कर ओपी पुलिस को सौंप दिया है. वहीं, पप्पू चौधरी के परिजनों ने भी चिकित्सकों पर इलाज में कोताही, मारपीट व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें