मुजफ्फरपुर: माओवादी जोनल कमांडर समेत पांच नक्सली तय कार्यक्रम के मुताबिक समाज की मुख्य धारा में शामिल हो गये हैं. पांचों ने डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार के सामने हथियार डाले. हथियार गुरुवार की शाम समाहरणालय परिसर में भारत माता नमन पर डाले. यहां पहले से डीएम व एसएसपी मौजूद थे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.
समर्पण की घोषणा करते हुए नक्सलियों ने प्रशासन को हर स्तर पर सहयोग करने का वादा भी किया. सरेंडर करने वालों में जोनल कमांडर सुरेश सहनी, मीनापुर थाना के गंगटी निवासी मनोज ठाकुर, लाल बाबू बैठा, सिकंदर सहनी व शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के गंगा धर्मपुर निवासी मधुरेंद्र यादव शामिल हैं. सुरेश सहनी के खिलाफ दो जनवरी 2013 को आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
डीएम अनुपम कुमार ने नक्सलियों के सर्मपण के बाद कहा कि उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. जल्द ही सरकार से मुआवजा राशि व पुनर्वास पैकेज दिलाने का प्रयास होगा. मौके पर कांटी विधायक अजीत कुमार, एएसपी पूर्वी राकेश कुमार, एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, एएसपी मुख्यालय अशोक कुमार सिन्हा, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, मीनापुर थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे. इस मौके पर नक्सलियों का आत्मसर्मपण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेज नारायण सहनी की भी प्रशंसा की गयी.