मुजफ्फरपुर: शहरी क्षेत्र में अब 26 शराब की दुकानों के लिए टेंडर किया जायेगा. पहले दुकानों की संख्या 35 थी. लोगों की शिकायत के बाद शराब दुकानों की संख्या कम की गयी है. निगम कार्यालय में गुरुवार को मेयर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में उत्पाद लाइसेंस परिषद की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. बताया गया कि दुकान घटने से राजस्व में किसी प्रकार की कमी नहीं आयेगी.
तय 26 दुकानों पर ही राजस्व बांटा जायेगा. बैठक में एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. इसके तहत गंदगी व पॉलीथिन नाले में डालने वाले दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. साथ ही सीडब्लूजेसी 32/12 हाई कोर्ट के आदेश बिहार एक्साइज धारा का हर हाल में पालन करते हुए दुकानों के लिए स्वीकृति दी जायेगी. बताया गया कि टेंडर होने के बाद स्थल निरीक्षण कर दुकानें तय की जायेंगी. आपत्ति होने पर स्थल पर जांच के बाद ही कोई निर्णय होगा. बैठक में नगर विधायक सुरेश कुमार शर्मा, उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र, परिषद के सदस्य पार्षद राजा विनीत कुमार, बीबी कॉलेजिएट के प्राचार्य सुनील कुमार राय, शशि शंकर सिंह व नशा मुक्ति केंद्र के तनवीर आलम उपस्थित थे.
कटही पुल दुकान पर निगम की आपत्ति : बैठक के दौरान नगर आयुक्त सीता चौधरी ने धर्मशाला चौक स्थित कटही पुल देशी शराब की दुकान पर आपत्ति जतायी. उन्होंने बताया, आधे शहर का पानी पुल नाले से हो कर निकलता है. लेकिन, शराब दुकान होने की वजह से पॉलीथिन व गंदगी से नाला जाम कर दिया जाता है. इसके कारण धर्मशाला चौक व स्टेशन रोड में जलजमाव हो जाता है.
दुकानदार को पहले चेतावनी दी जायेगी. इसके बाद भी सुधार नहीं होने पर शराब दुकान के आसपास गंदगी से नाला जाम करने पर दुकान को रद्द कर दिया जायेगा. नवनियुक्त आयुक्त आज पहली बार लगायेंगे जनता दरबार तिरहुत प्रमंडल के नवनियुक्त आयुक्त नर्मदेश्वर लाल कार्यभार संभालने के बाद पहली बार शुक्रवार को जनता दरबार लगायेंगे.