मुजफ्फरपुर: दो दिनों के अंदर दुष्कर्म की शिकार हुई तीनों बच्चियों के मामले में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा.
मेडिकल रिपोर्ट आते ही दोनों के खिलाफ चाजर्शीट दाखिल कर दी जायेगी. वही अहियापुर के अखाड़ाघाट में दुष्कर्म को अंजाम देने वाले हैवान की शिनाख्त में पुलिस जुटी है. इधर, हाइकोर्ट के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय महिला अधिवक्ताओं की
टीम मंगलवार को जांच के लिए एसकेएमसीएच पहुंची.
टीम के सदस्यों ने शादी समारोह के दौरान शिकार हुई 8 साल की बच्ची व बोचहां के तुर्की गांव में हैवानियत का शिकार हुई बच्ची के परिजनों का बयान दर्ज किया गया. वही उन्हें हर संभव कानूनी सहायता का आश्वासन दिया गया. इस दौरान एएसपी पूर्वी अरविंद गुप्ता व नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार भी मौजूद थे. वहीं दोनों बच्चियों की हालत स्थिर बतायी जाती है.