मीनापुर: प्रखंड के तुरकी दुसाध टोली में आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि एक शिक्षक ने गुरु-शिष्या के रिश्ते को तार-तार करते हुए छात्र के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. मामला प्राथमिक विद्यालय फिकराना का है.
12 वर्षीय नसीमा (काल्पनिक नाम) पांचवीं वर्ग में पढ़ती है. सोमवार को पंचायत शिक्षक पवन कुमार साह विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रहे थे. इसी दौरान टास्क दिखाने के बहाने उसने छात्र को बुलाया. फिर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. इसी दौरान दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. इस पर बच्ची ने शोर मचाया. शोर सुनकर लोग जब तक आते पंचायत शिक्षक भाग खड़ा हुआ.
सोमवार को प्रधानाध्यापक के प्रभार में पवन कुमार साह ही थे. हालांकि घटना के समय एक और शिक्षक राष्ट्रपति यादव भी स्कूल में मौजूद थे. प्रधानाध्यापक सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना के समय वे स्कूल में नहीं थे. वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कार्यशाला में भाग लेने मीनापुर आये थे.