बड़ी करबला का विक्की कुमार सोमवार की दोपहर करीब एक बजे एसबीआइ रेडक्राॅस शाखा में बीस हजार रुपये जमा करने गया था. बैंक के अंदर वह फार्म भरने के बाद काउंटर पर रुपये जमा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच उसके पास दो युवक पहुंचे. उसने एक लाख रुपये जमा करने की बात उससे कही. लेकिन विक्की ने जब उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो वे बार-बार उसके पास एक लाख रुपये जाम करने की अनावश्यक बातें करते रहे. इस पर जब विक्की ने झल्ला कर उन्हें वहां से जाने को कहा तो उक्त युवक ने फार्म नहीं भरने आने की बात कह उससे मदद मांगी.
Advertisement
बैंक में ठगी के प्रयास में पकड़ा गया अपराधी
मुजफ्फरपुर : रेडक्राॅस एसबीआइ शाखा गये युवक से रुपये लूटने का प्रयास कर रहे एक अपराधी को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. लोगों ने पकड़े गये अपराधी की पहले भरपूर पिटाई की, फिर उसे नगर थाने की गश्ती दल को सौंप दिया. पकड़ा गया युवकपांच दिन पहले पंकज मार्केट स्थित पीएनबी में व्यवसायी के कर्मचारी […]
मुजफ्फरपुर : रेडक्राॅस एसबीआइ शाखा गये युवक से रुपये लूटने का प्रयास कर रहे एक अपराधी को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. लोगों ने पकड़े गये अपराधी की पहले भरपूर पिटाई की, फिर उसे नगर थाने की गश्ती दल को सौंप दिया. पकड़ा गया युवकपांच दिन पहले पंकज मार्केट स्थित पीएनबी में व्यवसायी के कर्मचारी अरविंद शर्मा से 1.39 लाख रुपये ठगी मामले में चिह्नित किया गया था. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
बड़ी करबला का विक्की कुमार सोमवार की दोपहर करीब एक बजे एसबीआइ रेडक्राॅस शाखा में बीस हजार रुपये जमा करने गया था. बैंक के अंदर वह फार्म भरने के बाद काउंटर पर रुपये जमा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच उसके पास दो युवक पहुंचे. उसने एक लाख रुपये जमा करने की बात उससे कही. लेकिन विक्की ने जब उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो वे बार-बार उसके पास एक लाख रुपये जाम करने की अनावश्यक बातें करते रहे. इस पर जब विक्की ने झल्ला कर उन्हें वहां से जाने को कहा तो उक्त युवक ने फार्म नहीं भरने आने की बात कह उससे मदद मांगी.
बैंक गार्ड की तत्परता से धराया अपराधी : विक्की और उक्त युवक के बीच बकझक को बैंक का गार्ड काफी देर से देख और सुन रहा था. उसे शक हो गया. गार्ड ने उस युवक से जमा करने के लिए लाये एक लाख रुपये दिखाने को कहा. गार्ड के एक लाख रुपये दिखाने को कहते ही युवक पोल खुल जाने के डर से भागने लगे. गार्ड ने ग्राहकों की मदद से उसे पकड़ लिया. धुनाई हाेने पर उसने रुपये ठगी करने के लिए बैंक पहुंचने की बात स्वीकार की.
पीएनबी में की थी 1.39 लाख की ठगी : पकड़े गये युवक ने पूछताछ में अपना नाम मोहन महतो और घर मोतिहारी के हरदिया गांव बताया है. नगर पुलिस ने जब उससे 17 अगस्त को पंकज मार्केट स्थित पीएनबी बैंक में आलू-प्याज के व्यवसायी के कर्मचारी अरविंद शर्मा से 1.39 लाख रुपये ठगी के मामले में पूछताछ की तो पहले तो उसने अनभिज्ञता जाहिर की. लेकिन जब पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी अरविंद से उसकी पहचान करायी तो उसने मोहन की पहचान कर ली.
मोहन ने ही उसे कागज का टुकड़ा सौंपकर उसका 1.39 लाख रुपये ठग लिया था. ठगी करने के पूर्व उसने अरविंद से दो लाख रुपये जमा करने की बात कहते हुए फार्म भरने के लिए मदद मांगी थी. जब अरविंद उसका फार्म भरने लगा, इसी बीच वह उसके रुपये लेकर गायब हो गया था. पुलिस मोहन से अन्य कांडों व उसके फरार साथी के संबंध में पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement