मुजफ्फरपुर : कांटी फीडर में सौ केवीए ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण शुक्रवार की रात जिले को मात्र 35 मेगावाट बिजली आपूर्ति हुई. इस कारण शहर के 18 फीडरों में लोड शेडिंग करनी पड़ी और आधे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. जिलाधिकारी आवास को भी रोटेशन पर बिजली मिली.
शनिवार की सुबह छह बजे से आधे घंटे के रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. रोटेशन के आधार पर बिजली मिलने से कई इलाकों का नंबर सुबह में नहीं आया. इसमें बेला, ब्रह्मपुरा, बैरिया, माड़ीपुर, रामदयालु आदि में बिजली बहाल ही नहीं हुई. इधर एस्सेल के हेल्पलाइन नंबर पर लोग बिजली के लिए फोन करते रहे.