मुजफ्फरपुर : सदर पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार की शाम खबड़ा गुमटी के समीप लवारिस हालत में 45 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर लिया़ पुलिस उक्त शराब को थाने ले आयी है़ वहीं स्थानीय लोगों की मदद से कराेबारी के नाम पते के सत्यापन में जुट गयी है़
Advertisement
लावारिस हालत में 45 बोतल विदेशी शराब जब्त
मुजफ्फरपुर : सदर पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार की शाम खबड़ा गुमटी के समीप लवारिस हालत में 45 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर लिया़ पुलिस उक्त शराब को थाने ले आयी है़ वहीं स्थानीय लोगों की मदद से कराेबारी के नाम पते के सत्यापन में जुट गयी है़ जानकारी अनुसार सदर थानाध्यक्ष […]
जानकारी अनुसार सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह को शनिवार की शाम करीब पांच बजे गुप्त सूचना मिली की खबड़ा गुमटी के समीप झाड़ी में लवारिस हालत में दो बोरा विदेशी शराब रखा हुआ है़ सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ छापेमारी कर उक्त शराब को जब्त कर लिया़ जब्त शराब चंडीगढ़ है़
उत्पाद विभाग व सदर पुलिस ने पिछले दो दिनों में थाना क्षेत्र से भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है़ शुक्रवार की रात रेलवे क्वार्टर से 25 कार्टून विदेशी शराब को उत्पाद विभाग व सदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जब्त किया था़ वहीं शनिवार को खबड़ा गुमटी के समीप लवारिस हालत में दो बोड़ी में रखे 45 बोतल शराब को जब्त किया है़ जब्त दोनों शराब की मैन्यफैक्चरिंग पंजाब व चंडीगढ़ दिखाया गया है़
खबरा गुमटी के समीप झाड़ी में दो बोरों में
भरकर फेंकी थी शराब
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement