सदर अस्पताल से अतिक्रमण हटाने का लोगों ने किया विरोध
Advertisement
आदेश है तो गोली मार दो
सदर अस्पताल से अतिक्रमण हटाने का लोगों ने किया विरोध मुजफ्फरपुर : आदेश है तो गोली मार दो. हटा दो हमलेागों को, लूट लो समान, बेघर कर दो. हमलोग नहीं हटेंगे. यह आक्रोश सदर अस्पताल परिसर में झोपड़ी बना कर रहने वाली महिलाओं का था. हाईकोर्ट के आदेश पर जब सीओ नवीन भूषण शु्क्रवार को […]
मुजफ्फरपुर : आदेश है तो गोली मार दो. हटा दो हमलेागों को, लूट लो समान, बेघर कर दो. हमलोग नहीं हटेंगे. यह आक्रोश सदर अस्पताल परिसर में झोपड़ी बना कर रहने वाली महिलाओं का था. हाईकोर्ट के आदेश पर जब सीओ नवीन भूषण शु्क्रवार को पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा.
अस्पताल परिसर स्थित एएएनम क्वार्टर के पास उन्होंने झोपड़ीनुमा गैरेज को हटाने के लिए जेसीबी मशीन को लगाया तो एएनएम उलझ पड़ी. एक एएनएम ने कहा कि इसमें वे कार रखती हैं, इसे नहीं हटाने देंगे. सीएस भी कुछ नहीं बाेलेंगी. लेकिन सीओ ने जेसीबी मशीन से उसे गिरा दिया. बैंक रोड स्थित एएनएम स्कूल के पास अतिक्रमित सरकारी जमीन को हटाने के लिए पहुंचे पुलिस बल को भी विरोध का सामना करना पड़ा.
हालांकि सीओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि दो घंटे में जगह खाली कर दें, नहीं तो जेसीबी से घर व दुकानें गिरा देंगे. सामान बर्बाद होने का नुकसान आपलाेगों को ही उठाना पड़ेगा. सीओ के कड़े तेवर को देखते हुए कई लोग घर व दुकानें खाली करने लगे. अतिक्रमण हटाने के क्रम सीएस कार्यालय से सटे झोपड़ी बना कर रहने वाले उमेश साह के परिवारवाले भी पुलिस बल से उलझ पड़े.
लेकिन प्रशासनिक दबाव के कारण उन्हें झोपड़ी खाली करना पड़ा. सीओ ने कहा कि बैंक रोड में अतिक्रमित जमीन को वे रविवार को खाली करायेंगे. जानकारी हो कि सदर अस्पताल के पास 170 कट्ठा सरकारी जमीन है, जिसमें करीब 70 कट्ठा जमीन अतिक्रमित है.
पैरवी में लगे रहे कर्मी
अतिक्रमित जमीन को छोड़ देने के लिए कई कर्मी पैरवी में लगे रहे. परिसर में ही झोपड़ी बना कर रह रहे एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ने सीओ से झोपड़ी नहीं हटाने को कहा.लेकिन सीओ नहीं माने. उन्होंने कहा कि सीएस लिख कर देंगी कि इसे छोड़ दिया जाये तभी यह रहेगा. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद वे सीएस से अतिक्रमण हटाये जाने का प्रमाण भी लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement