11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पुलिस नहीं होने से अभिभावकों ने किया हंगामा

मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज में बीएड परीक्षा के दौरान सोमवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. कॉलेज में लगे मुख्य द्वार के ग्रिल को तोड़ने का प्रयास किया गया. वे लोग अभ्यर्थियों को परीक्षा से निष्कासित करने व महिला अभ्यर्थियों को पुलिस की गाड़ी में बिना महिला पुलिस के थाने पर ले जाने से नाराज थे. […]

मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज में बीएड परीक्षा के दौरान सोमवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. कॉलेज में लगे मुख्य द्वार के ग्रिल को तोड़ने का प्रयास किया गया. वे लोग अभ्यर्थियों को परीक्षा से निष्कासित करने व महिला अभ्यर्थियों को पुलिस की गाड़ी में बिना महिला पुलिस के थाने पर ले जाने से नाराज थे.
मामले सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह को अभिभावकों के नाराजगी का शिकार होना पड़ा. करीब एक घंटे तक वाद-विवाद का दौर चलता रहा. हालांकि बाद में कॉलेज प्रशासन ने अभिभावकों को शांत कराते हुए. जिम्मेवार जिला प्रशासन को ठहराया. तब जाकर अभिभावक माने. परिजनों का अारोप था कि बिना महिला पुलिस की गाड़ी में बैठाकर अपराधियों की तरह ले जाया गया, जो की गलत है. साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि केवल आरडीएस कॉलेज में अभ्यर्थियों के निष्कासन का खेल खेला जा रहा है. शहर में अन्य चार जगहों पर सेंटर बनाये गये हैं. वहां पर एक भी अभ्यर्थी निष्कासित नहीं हुए है.
पीजी सेकेंड सेमेस्टर में छह छात्र हुए निष्कासित : पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के पहले दिन छह छात्रों को निष्कासित किया गया. विवि की ओर से की गई इस कार्रवाई से छात्रों में हड़कंप की स्थिति है. प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के तहत यह कार्रवाई की गयी है. मामले में कोई भी लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
700 महिला अभ्यर्थियों पर एक भी पुलिस नहीं
आरडीएस कॉलेज में महिला अभ्यर्थियों की संख्या 700 से अधिक हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से एक भी महिला पुलिस की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसकी वजह से हंगामा हुआ. महिला अभ्यर्थियों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन इस मामले में लापरवाही बरत रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण महिला अभ्यर्थी को बिना महिला पुुलिस के थाने पर ले जाना है. यह बिल्कुल गलत है.
पांच हुए निष्कासित
आरडीएस कॉलेज में पांच अभ्यर्थियों को निष्कासित किया गया. इसमें तीन महिला अभ्यर्थी व दो पुरुष अभ्यर्थी शामिल रहे. कॉलेज में पहले दिन भी पांच अभ्यर्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित हो चुके हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नकल के आरोप में अभ्यर्थियों को निष्कासित किया गया है. बताया कि महिला अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है. इस बात की जानकारी प्रशासन को दी गयी थी. जिला प्रशासन से महिला पुलिस की मांग भी की गयी थी, लेकिन कोई महिला पुलिस बल कॉलेज में नहीं तैनात किया गया. प्रॉक्टर डाॅ सतीश कुमार राय ने बताया कि प्रशासन से महिला सुरक्षा की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें