मुजफ्फरपुर : नवरूणा कांड में प्रगति के लिए सीबीआइ ने तीन से चार लोगों की नार्को व ब्रेन मैपिंग जांच के बाद अब उसके पारिवारिक सदस्यों व आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है. रविवार को सीबीआइ द्वारा अपहृत नवरूणा के चाचा मानिकचंद चक्रवर्ती से भी पूछताछ करने की बात सामने आयी. हालांकि, मानिक चंद से सीबीआइ पहले भी पूछताछ कर चुकी है. उनसे पूछताछ के बाद ही सीबीआइ शनिवार को शहर आयी थी.
इसके अधिकारी शहर के आमगोला सहित कई जगहों पर पहुंच मामले की छानबीन व संदिग्धों से पूछताछ की. कयास लगाये जा रहे हैं कि नार्को टेस्ट में मिले कुछ तथ्यों के बाद सीबीआइ नवरूणा के चाचा मानिक चंद से पूछताछ की है. इसके बाद उसने अपनी जांच की दिशा को आगे बढ़ायी है. शुक्रवार को सीबीआइ ने नार्को व ब्रेन मैपिंग टेस्ट की रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में सीबीआइ कोर्ट में भी जमा किया था. सीबीआइ जांच की नयी दिशा से लोगों में हड़कंप मचा है.