मुजफ्फरपुर: बकाया रुपये मांगने पर शनिवार की रात एक मांस विक्रेता का अपहरण कर लिया गया. बाद में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गयी. साक्ष्य छुपाने के लिए हत्यारों ने युवक के शव को कांटी थाना क्षेत्र के महमदपुर कोठिया गांव के गेहूं के खेत मे फेंक दिया. आसपास के ग्रामीणों ने रविवार की सुबह गेहूं के खेत में युवक का शव देखा.
शव देखते ही अफरा-तफरी मच गयी, जिसकी सूचना कांटी पुलिस को दी गयी. कांटी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को क ब्जे में ले लिया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. युवक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के सिपाहपुर गांव के मो. आसीम के पुत्र सोहराब के रूप में की गयी है. मृतक युवक के पिता आसीम ने अहियापुर थाना में राजेश साह, प्रकाश कुमार सहित आठ लोगों पर पुत्र का अपहरण कर हत्या कर देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है, राजेश साह का बाजार समिति में आलू-प्याज का गोला है. वहीं, प्रकाश का जीरो माइल दरभंगा रोड पर चौधरी मार्केट के पास मीट चूरा की दुकान है. मृतक के पिता मो. असीम ने पुलिस को बताया कि उसका जीरो माइल में मांस की दुकान है. कुछ दिन पहले राजेश साह व प्रकाश उधार मीट ले गये थे. बकाया रुपये की मांग करने के लिए सोहराब शनिवार की शाम गया था, लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटा. किसी अनहोनी की आशंका को देख शनिवार की रात को ही अहियापुर पुलिस को सोहराब के अपहरण की सूचना दे दी गयी थी. रविवार की सुबह में हमने सभी जगह सोहराब की खोज की.
इसी दौरान मेरा भतीजा मो. इरशाद एसकेएमसीएच पहुंचा, तो देखा कि पोस्टमार्टम हाउस के पास एक टेंपो में शव पड़ा है. शव की मो. सोहराब के रूप मे पहचान की गई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है. पोस्टमार्टम सूत्रों की मानें तो युवक की बेरहमी से लाठी डंडा से मारपीट कर कान के पास गोली मारी गयी है. थानाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि इस मामले में अहियापुर में अपहरण व कांटी में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.