पुलिस को दिये बयान में नीरज ने कहा कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे कलमबाग रोड स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था. इस बीच विवि के एक छात्रावास के करीब 50-60 छात्र हॉकी स्टिक, रॉड, पिस्टल के साथ वहां आ धमके और गाली-गलौज करने लगे. विरोध किया तो सभी हत्या की नीयत से हमला कर दिया. काजीमोहम्मदपुर पुलिस के टाइगर मोबाइल के जवान के पहुंचने के बाद सभी छात्र भाग गये.
Advertisement
शंभु-मंटू के शागिर्द नीरज शर्मा को जमकर पीटा
मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड में बुधवार दोपहर करीब दो बजे विवि के छात्रों ने शंभु-मंटू शागिर्द नीरज शर्मा की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. टाइगर मोबाइल के पहुंचने के बाद उसकी जान बची. स्थानीय लोगों ने गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए […]
मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड में बुधवार दोपहर करीब दो बजे विवि के छात्रों ने शंभु-मंटू शागिर्द नीरज शर्मा की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. टाइगर मोबाइल के पहुंचने के बाद उसकी जान बची. स्थानीय लोगों ने गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में भरती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. देर शाम ब्रह्मपुरा पुलिस ने जख्मी नीरज का बयान दर्ज किया. इसमें छह नामजद समेत 25 अज्ञात को अारोपी बनाया है. इनमें प्रिंस कुमार, मेघु सिंह, सुभाष कुमार, टिंकू कुमार, शिवशंकर कुमार व जुगनू का नाम शामिल है.
पुलिस को दिये बयान में नीरज ने कहा कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे कलमबाग रोड स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था. इस बीच विवि के एक छात्रावास के करीब 50-60 छात्र हॉकी स्टिक, रॉड, पिस्टल के साथ वहां आ धमके और गाली-गलौज करने लगे. विरोध किया तो सभी हत्या की नीयत से हमला कर दिया. काजीमोहम्मदपुर पुलिस के टाइगर मोबाइल के जवान के पहुंचने के बाद सभी छात्र भाग गये.
पीडब्लूडी ठेकेदार से मारपीट में आया था नीरज का नाम :
8 सितंबर 2015 को सेंट्रल स्कूल में पीडब्लूडी के ठेकेदार चंदन कुमार सिंह व उसके सरकारी अंगरक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह के साथ मारपीट कर हत्या की धमकी देने मामले में पीड़ित ठेकेदार ने 9 सितंबर 2015 को काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें शंभु-मंटू को अभियुक्त बनाया था. मामले की जांच की गई तो उसमें नीरज शर्मा का नाम आया. उसके बाद से काजीमोहम्मदपुर पुलिस उसकी गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही थी.
टाइगर मोबाइल के जवान के खदेड़ने के बाद भागे छात्र :
कलमबाग रोड में एसडीओ पश्चिमी रंजीता रंजन के आवास के समीप छात्र द्वारा नीरज शर्मा की पिटाई की जा रही थी. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी थी. लेकिन कोई बीच में जाने का हिम्मत नहीं दिखा रहा था. इस बीच टाइगर मोबाइल के जवान मौके पर पहुंचे तो सभी छात्र हॉस्टल की ओर भागने लगे. टाइगर मोबाइल ने कुछ दूर तक छात्रों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आये.
विवि और गन्नीपुर में तनाव का माहौल
शंभु-मंटू के शागिर्द नीरज शर्मा की पिटाई की घटना के बाद से विवि कैंपस और गन्नीपुर में तनाव का माहौल बना हुआ है. कोई अप्रिय घटना न हो, उसके लिए काजीमोहम्मदपुर और विवि पुलिस कैंप कर रही है. नगर डीएसपी आशीष आनंद दोनों थाने की पुलिस घटना पर नजर रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement