मुजफ्फरपुर: शहर में अतिक्रमण के कारण भी कई जगह निर्माण ठप पड़ गया है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर लगातार संवेदक व पार्षद नगर आयुक्त को शिकायत कर रहे हैं. मगर निगम प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
नगर निगम के संवेदक चंदन कुमार ने अतिक्रमण के कारण निर्माण करने में आ रही बाधा को लेकर नगर आयुक्त को आवेदन दिया है.
उन्होंने बताया है कि दुर्गा स्थान से अमरूद बगान नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. लेकिन बीच में करीब 400 फीट लंबाई में अतिक्रमण से परेशानी हो रही है. बताया गया है कि इससे आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. इस मामले में पार्षद दीपलाल राम ने भी नगर आयुक्त को पत्र लिखा है.