मुजफ्फरपुर : शहर के दर्जनभर फीडर गुरुवार को चार घंटे तक बंद रहेंगे. सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक 33 केवीए चंदवारा फीडर से जुड़े 11 केवीए का टीवी सेंटर फीडर, जेल रोड, बनारस बैंक चौक, जिला स्कूल व क्लब रोड इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके अलावा 33 केवीए एमआइटी से जुड़े 11 केवीए एमआइटी शहरी व ग्रामीण फीडर,
बैरिया, ब्रह्मपुरा, काली मंदिर, सिकंदरपुर व गरीबनाथ फीडर भी बंद रहेंगे. रेवा फीडर बटलर, अघोरिया बाजार व नया टोला फीडर के भी कुछ इलाके से सुबह दस से शाम के छह बजे तक बिजली बाधित रहेगी.