पारू प्रखंड में नहर पर बन रहे पुल में अनियमितता, निर्माण पर लगी रोक
Advertisement
तय जगह से 100 फुट दूर बना रहे थे पुल
पारू प्रखंड में नहर पर बन रहे पुल में अनियमितता, निर्माण पर लगी रोक डीएम ने कार्यपालक अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण, विभाग को रिपोर्ट भेजने को कहा मुजफ्फरपुर : रू प्रखंड में नहर पर बन रहे एक पुल का निर्माण चिह्नित स्थल से सौ फुट अलग करने का खुलासा हुआ है. इस मामले में कार्यपालक […]
डीएम ने कार्यपालक अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण, विभाग को रिपोर्ट भेजने को कहा
मुजफ्फरपुर : रू प्रखंड में नहर पर बन रहे एक पुल का निर्माण चिह्नित स्थल से सौ फुट अलग करने का खुलासा हुआ है. इस मामले में कार्यपालक अभियंता पर गाज गिर सकती है. डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके खिलाफ पथ निर्माण विभाग को रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है. पुल निर्माण कार्य को भी फिलहाल रोक दी गयी है.
वित्तीय वर्ष 2015-16 में पारू प्रखंड के चतुरपट्टी से गंगोई जाने वाली सड़क में नहर पर मुख्यमंत्री सेतु निर्माण की योजना स्वीकृत की गयी थी. इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है. पूर्व विधायक मिथिलेश यादव ने योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से शिकायत की थी. बीते 25 अप्रैल को मामले की जांच की जिम्मेवारी पारू के वरीय प्रभारी पदाधिकारी व ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल-पूर्वी-2 के कार्यपालक अभियंता को दी गयी.
दोनों अधिकारी ने 20 मई को अपनी रिपोर्ट सौंपी. इसमें बताया गया कि पुल निर्माण का कार्य मूल स्थल से 100 फुट उत्तर की दिशा में किया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग के निर्देशों के अनुसार, संचालन समिति से प्राथमिकता सूची को अंतिम रूप दिये जाने के बाद उसमें कोई भी फेरबदल नहीं किया जा सकता है. बीते 14 जुलाई को तकनीकी समिति की बैठक में मामला उठा. इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने विकास शाखा का प्रभारी पदाधिकारी अनिल कुमार आर्या को कार्यपालक अभियंता से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश देते हुए विभाग को रिपोर्ट भेजने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement