इसी तरह गुरुवार को खबरा पावर स्टेशन से जुड़े इलाके में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली आपूर्ति को बंद रखा जायेगा. शुक्रवार को शहर के सबसे बड़े फीडर बेला की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. बेला फीडर को दोपहर एक बजे से दो बजे तक बंद रखा जायेगा. इसकी जानकारी एस्सेल के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने दी.
इधर सिकंदरपुर फीडर से जुड़े इलाके में एबी केबुल बदलने को लेकर बिजली आपूर्ति काफी देर तक बाधित रहा. देर शाम काम पूरा होने के बाद आपूर्ति शुरू हुई. एसकेएमसीएच ग्रिड से चंदवरा व मिस्काॅट पावर स्टेशन को जोड़ने काम फिर से चालू कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार इस महीने में डबल सर्किट लाइन को चालू कर दिया जायेगा.