Advertisement
निगम: कर्मियों ने नगर आयुक्त पर लगाया आरोप मांगते हैं ”हक”, तो मिलती है फटकार
मुजफ्फरपुर : नगर निगम कामगार यूनियन के नगर आयुक्त पर कर्मचारी को प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. मंगलवार की शाम शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर आयोजित बैठक में यूनियन संयोजक रमेश ओझा ने कहा कि नगर आयुक्त पर कर्मचारियों द्वारा अपना हक मांगने पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करने […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम कामगार यूनियन के नगर आयुक्त पर कर्मचारी को प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. मंगलवार की शाम शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर आयोजित बैठक में यूनियन संयोजक रमेश ओझा ने कहा कि नगर आयुक्त पर कर्मचारियों द्वारा अपना हक मांगने पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपना हक मांगते हैं, तो उन्हें फटकार मिलती है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. बात-बात पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करना निगम प्रशासन बंद करे.
यूनियन 13 सूत्री मांग को लेकर कई बार अपना आवेदन दे चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक विचार नहीं किया गया. इसको लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है. अब कर्मचारी निगम प्रशासन की मनमानी को बरदाश्त नहीं करेंगे, बल्कि अपने हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे. आज समय आ गया है कि निगम के सभी कर्मचारी एक होकर अपनी हक के लिए लड़ाई लड़े. इसको लेकर 15 जुलाई को आम सभा बुलाकर निगम प्रशासन के विरुद्ध एक बार फिर आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा. अब निगम कर्मचारी अपने मांग को हर हाल में लेकर रहेंगे.
प्रमुख मांगों पर वक्ताओं ने कहा कि मृत कर्मी के परिजनों को अब तक अंतर वेतन का लाभ नहीं मिला. एसीपी मामले में चल रहे पैसे के खेल को बंद किया जाये. प्रत्येक माह में 1 से 5 तारीख के बीच वेतन का भुगतान किया जाये. अंतर वेतन व एरिया का भुगतान अविलंब हो. सफाई कर्मियों को वर्दी, जूता अब तक नहीं मिला. बारिश का मौसम आ चुका है ऐसे सफाई करने में परेशानी होती है. बैठक में अशोक राय, रामेश्वर राय सहित निगम के तमाम अंचल निरीक्षक, जमादार व अन्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement