13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट के एसी कोच में लगी आग, अफरातफरी

मुजफ्फरपुर/दरभंगा : जयनगर से नयी दिल्ली जा रही 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में मंगलवार को अचानक आग लग गयी. बोगी से धुंआ उठते देख यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. ट्रेन में सवार एक यात्री ने वैक्यूम खोलकर गाड़ी रोक दी. इसके बाद आरपीएफ के स्कॉट पार्टी ने अग्निशामक का उपयोग […]

मुजफ्फरपुर/दरभंगा : जयनगर से नयी दिल्ली जा रही 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में मंगलवार को अचानक आग लग गयी. बोगी से धुंआ उठते देख यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. ट्रेन में सवार एक यात्री ने वैक्यूम खोलकर गाड़ी रोक दी. इसके बाद आरपीएफ के स्कॉट पार्टी ने अग्निशामक का उपयोग कर तत्काल आग पर काबू पा लिया. इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया. इस कारण करीब आधा घंटा विलंब से यह ट्रेन रवाना हो सकी, लेकिन कोच का एसी बंद ही रहा. घटना की वजह बिजली की शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है.

जानकारी के अनुसार, अपराह्न 3.25 बजे जैसे ही यह गाड़ी दरभंगा जंकशन के यार्ड में पहुंची, बी-2 कोच से अचानक धुंआ निकलने लगा. ट्रेन पूरी तरह प्लेटफार्म पर पहुंच भी नहीं सकी थी. आधा से अधिक बोगियां यार्ड में ही थी. एक यात्री ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चेन खींच दिया. फलत: गाड़ी रुक गयी.

इधर जैसे ही वैक्यूम हुआ, ट्रेन में सवार आरपीएफ की स्कॉट पार्टी चौकन्नी हो गयी. चेन खींचनेवाले को गिरफ्त में लेने के लिए जवान नीचे उतर आये. नीचे आते ही एसी कोच से धुंआ निकलते देखा. संयोग से उसी ट्रेन में आरपीएफ के एसआइ रमाकांत मंडल भी सवार थे. उन्होंने पेंट्री कार में रखे अग्निशामक यंत्र के सहारे आग पर काबू पा लिया.

जंकशन पर तत्काल इसकी सूचना दी गयी. स्टेशन अधीक्षक मनहर गोपाल ने संबंधित विभाग के अधिकारी को खबर की. बिजली विभाग के अधिकारी व अभियंता तत्क्षण वहां पहुंचे. विद्युत कनेक्शन काट दिया. उसे ठीक करने की कोशिश की, लेकिन वक्त ज्यादा लगते देख ट्रेन को करीब आधा घंटा विलंब से खोल दिया गया. यहां से यह ननएसी ही गयी. वैसे अभियंताओं की टीम ट्रेन में सवार हो गयी. इसे दुरुस्त करने में जुटी रही.
उम्मीद है कि समस्तीपुर तक एसी चालू हो जायेगा.
विभागीय सूत्र के अनुसार कोच के गेट के समीप लगे पावर कंट्रोल में अचानक आग लग गयी. उसी से धुंआ निकलने लगा. वक्त रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया, वरना घटना बड़ी भी हो सकती थी. विभाग इस दुर्घटना के कारण की पड़ताल में जुट गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें