मुसलिम क्लब में ईद मिलन समारोह
Advertisement
मुशायरे में दिया भाईचारे का पैगाम
मुसलिम क्लब में ईद मिलन समारोह मुजफ्फरपुर : पक्की सराय चौक स्थित मुसलिम क्लब में शनिवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. शुरुआत तिलावते पाक कुरान से मो इब्राहिम ने किया. इसके बाद डॉ सैयद मो सुलेमान ने स्वागत भाषण किया. अतिथियों का स्वागत मो हशमत अली, नौशाद अहमद, शम्स नावेद, डॉ नूर […]
मुजफ्फरपुर : पक्की सराय चौक स्थित मुसलिम क्लब में शनिवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. शुरुआत तिलावते पाक कुरान से मो इब्राहिम ने किया. इसके बाद डॉ सैयद मो सुलेमान ने स्वागत भाषण किया. अतिथियों का स्वागत मो हशमत अली, नौशाद अहमद, शम्स नावेद, डॉ नूर आलम खां, मो युनूस, मो हसन, अशरफ, रफीउद्दीन सिद्दिकी, मो कमरलु होदा कर रहे थे. इस मौके पर विधायक सुरेश शर्मा, महेश्वर प्रसाद यादव, बेबी कुमारी, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, राजद प्रदेश प्रवक्ता डॉ एकबाल मो शमी, पूर्व उप मेयर विवेक कुमार, डॉ शब्बीर अहमद पप्पू, सोहैल सिद्दिकी, नौशाद अहमद, देवेंद्र यादव, लाल बाबू गोप सहित दर्जनों अतिथियों को ईद की बधाई दी गयी.
सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर प्यार बांटा. इस मौके पर मुशायरे का भी आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सैयद अनवारुल हक व संचालन डॉ संजय पंकज ने किया.
मुशायरे में डॉ पुष्पा प्रसाद, डॉ सिबगतुल्लाह हमीदी, राम उचित पासवान, मुजफ्फर हुसैन मुजफ्फर, जलाल असगर फरीदी ने गीतों व गजलों से प्यार व मुहब्बत के इस
पर्व को दिलों तक पहुंचाने का पैगाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement