केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के सरकारी विद्यालय या सीबीएसइ से संबद्ध निजी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत चयनित छात्राओं को शिक्षण, व्याख्यान व अध्ययन सामग्री के साथ ही टेबलेट भी नि:शुल्क दिया जायेगा. छात्राओं व अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए समय-समय पर मार्गदर्शक कार्यक्रम भी सीबीएसई की ओर से कराये जायेंगे.
Advertisement
सीबीएसइ का ‘उड़ान’ देगा बेटियों को पंख
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ‘उड़ान’ के जरिए बेटियों को पंख देने की योजना तैयार की है. इसमें योग्यता के आधार पर 11वीं में पढ़ने वाली छात्राओं का चयन करके देश के प्रमुख केंद्र पोषित इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला के लिए तैयार किया जायेगा. बोर्ड के निर्धारित केंद्रों पर साप्ताहिक कक्षाएं चलाकर […]
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ‘उड़ान’ के जरिए बेटियों को पंख देने की योजना तैयार की है. इसमें योग्यता के आधार पर 11वीं में पढ़ने वाली छात्राओं का चयन करके देश के प्रमुख केंद्र पोषित इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला के लिए तैयार किया जायेगा. बोर्ड के निर्धारित केंद्रों पर साप्ताहिक कक्षाएं चलाकर छात्राओं का प्रबोधन किया जायेगा.
11वीं में हो पीसीएम : उड़ान में आवेदन के लिए छात्राओं का 11वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ होना जरूरी है. इस कार्यक्रम के लिए बोर्ड ने उन्हीं छात्राओं को पात्र माना है, जो इंजीनियरिंग की तैयारी को देखते हुए 11वीं में पढ़ रही हों. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि 10वीं में सभी विषयों में 70 फीसदी अंक तथा विज्ञान व गणित में अलग-अलग 80 फीसदी अंक होना चाहिए. बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों में ग्रेड अंक 8 और विज्ञान व गणित में ग्रेड अंक 9 प्राप्त होना चाहिए.
परिवार की आर्थिक स्थिति : सीबीएसइ ने उड़ान के तहत मेधावी छात्राओं के लिए आर्थिक स्थिति का भी निर्धारण किया है. जिस परिवार की वार्षिक आय छह लाख रुपये से कम होगी, उसी परिवार की छात्रा उड़ान के लिए आवेदन कर सकेगी.
विकल्प के आधार पर चयन : उड़ान में साप्ताहिक कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों का चयन आवेदन में चुने गये शहर के विकल्प के अनुसार होगा. इसके लिए बोर्ड ने पहले से ही केंद्र तय कर दिया है, जिसके अनुसार छात्राओं को चयन करना है.
13 तक ऑनलाइन आवेदन : उड़ान के लिए छात्राओं को 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना है. 4 जुलाई से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वेबसाइट पर कार्यक्रम से संबंधित अन्य जानकारियां भी दी गयी हैं. आवेदन की सुविधा बोर्ड ने अपने वेबसाइट www.cbse.nic.in व www.cbseacademic.in पर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement