7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीता ओझा पर वारंट, अनिल ओझा पर इश्तेहार

मुजफ्फरपुर : शातिर अनिल ओझा की पत्नी संगीता ओझा पर खबड़ा के धर्मेंद्र कुमार से जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है. इस मामले में शामिल फरार अनिल ओझा के अलावा उसके ससुर रामस्वार्थ ठाकुर, ओमप्रकाश ठाकुर, शालिनी सौम्या के विरुद्ध न्यायालय ने इश्तेहार जारी किया है. कनपटी […]

मुजफ्फरपुर : शातिर अनिल ओझा की पत्नी संगीता ओझा पर खबड़ा के धर्मेंद्र कुमार से जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है. इस मामले में शामिल फरार अनिल ओझा के अलावा उसके ससुर रामस्वार्थ ठाकुर, ओमप्रकाश ठाकुर, शालिनी सौम्या के विरुद्ध न्यायालय ने इश्तेहार जारी किया है.
कनपटी पर पिस्तौल सटा कराया था जबरन कराया था दस्तखत : खबड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार को अनिल ओझा व उसके गुर्गों ने 25 फरवरी को अपहृत कर आरिजपुर गांव ले गये और उससे खाता नंबर 299 खेसरा नंबर -2526, 2527, 2528, 2529, 2530 की रकबा 40 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री करने का दबाव दिया.

इनकार किया तो अनिल ओझा के कहने पर कांटी के आरिजपुर गांव निवासी राकेश रंजन पप्पू व ओमप्रकाश ठाकुर ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल रखते हुए सादे कागज पर दस्तखत करा लिया. वहां अनिल के ससुर रामस्वार्थ ठाकुर, पत्नी संगीता ओझा व शालिनी सौम्या सहित आठ-दस लोग उपस्थित थे. तीन दिनों तक घर में बंद रखने के बाद इस मामले की कहीं भी शिकायत करने पर हत्या कर देने की धमकी देते हुए मुक्त कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें