7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर इब्राहिम पंचायत का मामला: मतदाता बनने की उम्र नहीं मुखिया बन गयीं लालसा

मुजफ्फरपुर: वोट देने के उम्र से पहले ही लालसा देवी ने पंचायत की कमान संभाल ली. यही नहीं, मोतीपुर इब्राहिम पंचायत की मुखिया को यह भी पता नहीं है कि जनप्रतिनिधि बनने की न्यूनतम उम्र क्या होता है. वे सिर्फ इतना जानती हैं कि जनता ने उन्हेें मुखिया चुन दिया है. इसका खुलासा सूचना के […]

मुजफ्फरपुर: वोट देने के उम्र से पहले ही लालसा देवी ने पंचायत की कमान संभाल ली. यही नहीं, मोतीपुर इब्राहिम पंचायत की मुखिया को यह भी पता नहीं है कि जनप्रतिनिधि बनने की न्यूनतम उम्र क्या होता है. वे सिर्फ इतना जानती हैं कि जनता ने उन्हेें मुखिया चुन दिया है. इसका खुलासा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी से हुई है.

लालसा के पति रामअयोध्या महतो पंचायत के पूर्व मुखिया रह चुके हैं. इस बार पंचायत का मुखिया पद सामान्य महिला होने पर पत्नी को मैदान में उतारा था. मामले में पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रही उषा देवी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम व जिला पंचायती पदाधिकारी को आवेदन देकर मुखिया को शपथ लेने पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग काे पत्र लिखकर निर्वाचित मुखिया की उम्मीदवारी को रद्द करने की गुहार लगायी है.

मुखिया लालसा देवी का पैतृक घर पूर्वी चंपारण जिले में धरनी छपरा है. इनका स्कूली शिक्षा राजकीय कृत बाबू लाल साह +2 उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, बारा चकिया से हुआ है. रामचंद्र महतो की पुत्री लालसा कुमारी ने 2014 में मैट्रिक परीक्षा दी थी, लेकिन सिर्फ 112 अंक प्राप्त होने से अनुतीर्ण हो गयीं. सूचना के अधिकार में मांगी गयी जानकारी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्रा लालसा देवी की जन्मतिथि विद्यालय पंजी में 08 जून 1998 दर्ज है. वहीं विद्यालय में प्रवेश की तिथि 25 मई 2012 है.

इससे स्पष्ट है कि पंचायत चुनाव 2016 के नामांकन के समय (मार्च 2016) इनकी उम्र अठारह साल से कम था. यही नहीं, लालसा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, मोतिहारी से निर्गत आठवीं पास के ट्रांसफर सर्टिफिकेट जो राजकीय महंथ विद्यालय, पकड़ी दीक्षित से है, इसमें भी जन्म तिथि 08 जून 1998 अंकित है. वहीं विद्यालय छोड़ने की तिथि 31 मार्च 2012 बतायी गयी है.

पूर्व मुखिया की है दूसरी पत्नी
इब्राहिमपुर पंचायत की मुखिया लालसा देवी पंचायत के पूर्व मुखिया रामअयोध्या महतो की दूसरी पत्नी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पहली पत्नी के निधन के बाद उन्होंने लालसा से शादी की थी. इस वजह से पति-पत्नी की उम्र ज्यादा अंतर है. बताया जाता है कि लालसा अपने परिवार से पंचायत की तीसरी मुखिया हैं. इनके ससुर भी कभी इब्राहिमपुर के मुखिया हुआ करते थे.
चुनाव में हारने वाले ऐसा कह रहे है. चुनाव लड़ने का उम्र है तब न मुखिया बने हैं. वैसे हम सब बात नहीं जानते है, बाकी जानकारी मेरे पति देंगे.
लालसा देवी, मुखिया, इब्राहिमपुर पंचायत, मोतीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें