Advertisement
सूरत-ए-हाल: 60 टेबुलेटर के बावजूद रिजल्ट पेंडिंग
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में रिजल्ट पेंडिंग की समस्या जस-की-तस बनीं हुयी है. इस कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि अभी भी सात हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हैं. वही कई ऐसे विषय हैं, जिनके कॉपियों के लाॅट तक को नहीं खोला जा सका है. […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में रिजल्ट पेंडिंग की समस्या जस-की-तस बनीं हुयी है. इस कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि अभी भी सात हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हैं. वही कई ऐसे विषय हैं, जिनके कॉपियों के लाॅट तक को नहीं खोला जा सका है. मामले को लेकर कंट्रोलर डॉ सतीश कुमार राय ने दो शिक्षकों समेत एक मूल्यांकन निदेशक से स्पष्टीकारण भी मांग चुके हैं.
पार्ट-टू में रिजल्ट पेंडिंग की समस्या को लेकर 60 से अधिक टेबुलेटर को नियुक्त किया गया था. बावजूद कोई सुधार नहीं हो सका. इसके अलावा पार्ट वन व थ्री के भी कुछ ऐसे ही हालात रहे हैं.
नहीं की गयी कॉपियों की जांच
जांच में अब तक कई ऐसे कॉपियों के लाॅट मिले हैं, जो बिना जांच के ही टीआर पर नंबर अंकित कर दिया गया है. इसमें वोकेशनल कोर्स के बीसीए पार्ट-टू एलएनडी कॉलेज मोतिहारी का मामला शामिल हैं.
एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप
इवैलुएशन डायरेक्टर व टेबुलेटर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि कांपी जांच पूरी तरह कर ली गयी है, जबकि टेबुलेटरों ने आरोप लगाया हैं कि उन्हें मार्क्स नहीं मिले हैं. इस कारण टीआर में नंबर नहीं दर्ज हो सका है. विवि ने जब मामले में जांच शुरू की तो पता चला कि कॉपियों की जांच ही नहीं हुयी है.
सेशन में पेंडिंग बना रोड़ा
रिजल्ट पेंडिंग के चलते हर साल सेशन लेट होता है, जबकि हर साल एकेडमिक कैलेंडर से सेशन चलाने के लिए राजभवन से आदेश आता है. जून आधा बीत गया है, अब तक पार्ट टू व थ्री में एडमिशन के लिए विवि तिथि की घोषणा नहीं कर सका है. ऐसे में इस बार भी दोनों पार्ट के सेशन लेट होंगे.
पेंडिंग सुधार को लेकर विवि की आेर से काम चल रहा है. रिजल्ट पेंडिंग में सुधार हुआ है. अभी भी पार्ट-टू में रिजल्ट पेंडिंग की समस्या ज्यादा है. जल्द ही सभी पेंडिंग की समस्या दूर हो जायेगी. साथ ही एडमिशन के लिए तिथि की भी घोषणा इसी माह कर दी जायेगी.
डाॅ सतीश कुमार राय, कंट्रोलर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement