मुजफ्फरपुर: पावर स्टेशन व ट्रांसमिशन लाइन में गड़बड़ी आने से शहर के कई इलाके की बिजली पूरे दिन बंद रही. भीखनपुरा पावर स्टेशन के ब्रेकर खराब होने से रामदयालु, अतरदह के आस-पास के मोहल्ले में सुबह से देर शाम तक बिजली आपूर्ति ठप रही.
लोग बिजली पानी के लिए परेशान रहे. ब्रेकर ठीक करने के बाद रात्रि आठ बजे के बाद बिजली बहाल हुआ. इसी पावर स्टेशन से जुड़े कांटी फीडर भी ब्रेकर खराब होने से दिन भर ब्रेक डाउन में फंसा हुआ था. दोपहर में ढोली फीडर में भी फॉल्ट आ गया.
फॉल्ट ठीक करने के लिए शाम में ग्रिड से शट डाउन लिया गया. लेकिन देर रात बिजली आपूर्ति चालू नहीं हो पाया था. शाम में हुई बारिश में खबड़ा फीडर भी जवाब दे गया. इससे जुड़े इलाके की बिजली दो घंटे से अधिक देर तक बंद रही. इसके अलावा अन्य कई इलाके मे लोकल फॉल्ट के वजह से बिजली आपूर्ति ठप रही.