महेश पांडेय ने घटना के तुरंत बाद इस पूरे मामले की सूचना अपने फोन से सदर पुलिस को दी. इसके बाद 17 मई को पंजीकृत डाक से भी लिखित आवेदन भेज दिया. फिर 19 मई को दोपहर 2.26 बजे खबड़ा के संजीत दादा नामक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन कर 29 लाख की रंगदारी मांग कर दी. इसके बाद उन्होंने पुन: सदर थाना को लिखित आवेदन दिया. पुलिस उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
शिक्षक से मांगी 29 लाख रंगदारी
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के खबड़ा गांव निवासी सुबोध कुमार ओझा ने मिश्रौलिया गांव के शिक्षक महेश पांडेय से 29 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. इस घटना की जानकारी भयभीत शिक्षक महेश पांडेय फोन कर सदर पुलिस को दिया है. इसके बाद उन्होंने इस मामले की लिखित आवेदन भी सदर पुलिस को डाक […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के खबड़ा गांव निवासी सुबोध कुमार ओझा ने मिश्रौलिया गांव के शिक्षक महेश पांडेय से 29 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. इस घटना की जानकारी भयभीत शिक्षक महेश पांडेय फोन कर सदर पुलिस को दिया है. इसके बाद उन्होंने इस मामले की लिखित आवेदन भी सदर पुलिस को डाक से भेज दिया है. उनके आवेदन पर सदर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है.
खबड़ा के महाराज नगर निवासी सुबोध कुमार ओझा व उनके पुत्र रणवीर कुमार उर्फ रौशन कुमार 16 मई को मिश्रौलिया के शिक्षक श्री पांडेय को घेरकर पिटाई की और उनके कागजात छीन कर फाड़ दिये. दाेनों ने उनसे रंगदारी में 19 लाख रुपये की मांग की और नहीं देने पर पूरे परिवार के हत्या की धमकी भी दी.
रंगदारी मांगे जाने की घटना से महेश पांडेय के परिवार में दहशत व्याप्त है. हालांंकि पुलिस इस मामले को जमीन विवाद मान रही है. स्थानीय लोगों ने जमीन विवाद को लेकर महेश पाण्डेय और सुबोध के बीच मतभेद होने का बात बतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement