मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार को जानेवाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर गुरुवार को भी जबरदस्त भीड़ दिखी. आरपीएफ जवानों की तैनाती रहने के बाद भी यात्री यार्ड से ही ट्रेन के बोगी में कब्जा कर लिया. अधिक भीड़ के कारण गाड़ी जब प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी हुई, तब ट्रेन के महिला बोगी में भी चढ़ गये.
इससे महिला यात्री हल्ला-हंगामा शुरू कर दिया. बाद में आरपीएफ व जीआरपी के जवान काफी संख्या में मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका. वहीं महिला बोगी को खाली करा महिला यात्रियों को उसमें चढ़ाया गया. दूसरी तरफ दिन भर यूटीएस काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी.
इससे टिकट लेने एवं ट्रेन छूटने के बाद वापस करने वाले यात्रियों का हो-हल्ला होता रहा. सीनियर डीसीएम ने बताया कि इन दिनों काफी संख्या में लोग यात्रा को जंकशन पहुंच रहे हैं. प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर एप्रॅन के कार्य के कारण यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो रही है. दिन में अधिक भीड़ को देखते हुए यूटीएस सभी काउंटर को खोलने का निर्देश दिया गया है.