18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथौड़ी थाना का चार साल में बढ़ा 4.57 गुना किराया

मुजफ्फरपुर:बड़े-बड़े अपराधियों को पकड़ कर कोर्ट तक पहुंचाने वाली पुलिस अब खुद कोर्ट की शरण में है. किसी अपराध के सिलसिले में नहीं, बल्कि थाने का किराया घटवाने के लिए. यही नहीं, कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाला कोई और नहीं, खुद वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार हैं. मामला हथौड़ी थाना से जुड़ा है. थाना जिस […]

मुजफ्फरपुर:बड़े-बड़े अपराधियों को पकड़ कर कोर्ट तक पहुंचाने वाली पुलिस अब खुद कोर्ट की शरण में है. किसी अपराध के सिलसिले में नहीं, बल्कि थाने का किराया घटवाने के लिए. यही नहीं, कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाला कोई और नहीं, खुद वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार हैं.

मामला हथौड़ी थाना से जुड़ा है. थाना जिस भाड़े के मकान में संचालित है, उसका किराया चार साल के अंदर 4.57 गुना बढ़ गया है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने इस पर आपत्ति जतायी है. इस कारण थाने का दो साल से अधिक का किराया बकाया है. जब मकान मालिक ने किराये के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो किराया घटाने के लिए खुद एसएसपी विवेक कुमार डीएम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

हथौड़ी थाना अभय कुमार चौधरी नामक व्यक्ति के भाड़े के मकान में संचालित है. वर्ष 2010 से फरवरी 2014 तक उस मकान का किराया 5,455 रुपये प्रतिमाह निर्धारित था. वर्ष 2014 में मकान मालिक किराया बढ़वाने के लिए एसडीओ पूर्वी के कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने उक्त मकान का किराया बढ़ा कर 24,902 रुपये प्रतिमाह कर दिया. यह मार्च 2014 से लागू होना था. किराये के भुगतान के लिए तत्कालीन वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महानिदेशक कार्यालय को प्रस्ताव भेजा, तो पुलिस महानिरीक्षक, बजट, अपील एवं कल्याण ने इस पर आपत्ति जता दी. उनका तर्क था कि चार साल के अंदर ग्रामीण क्षेत्र के मकान का किराया 4.57 गुना बढ़ा दिया जाना समानुपातिक प्रतित नहीं होता है. उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक को इसे जिलाधिकारी के कोर्ट में चुनौती देने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें