मुजफ्फरपुर: शहर के चर्चित नवरूणा कांड की जांच सीबीआइ द्वारा शुरू करने की बात सामने आते ही भू-माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है. सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी के बताया कि नवरूणा मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस केस की सीबीआइ ने भी प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बहुत जल्द सीबीआइ की टीम इसकी जांच के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
जानकारी हो की बिहार जिला पुलिस के बाद सीआइडी ने भी नवरूणा कांड की जांच की, लेकिन इस मामले में पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी. जिसके बाद नवरूणा के माता-पिता सरकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सीबीआइ जांच के लिए अर्जी दाखिल की.
राज्य सरकार ने 18 सितंबर 2013 को नवरूणा मामले की जांच के लिए सीबीआइ से अनुशंसा की. लेकिन 21 नवंबर 2013 को सीबीआइ ने मामले की जांच से इनकार कर दिया. 5 दिसंबर 2013 को नवरूणा के माता-पिता के पास एक पत्र मिला. जिसमें अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण जांच से इनकार करने की बात बताई गई. सीबीआइ जांच से इनकार किये जाने के बाद नवरूणा के माता-पिता पर नगर थाना पर अनशन पर बैठे जिसके बाद जिला व पुलिस प्रशासन ने पुन अनुशंसा क रने की बात बताई. फिर सरकार ने 2 जनवरी 2014 को सीबीआइ से जांच करने की अनुशंसा की.
अभिषेक रंजन व नवरूणा के पिता अतुल चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी दाखिल कर सीबीआइ जांच की गुहार लगाई थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को जांच करने का निर्देश दिया था. इधर, नवरूणा के पिता अतुल चक्रवर्ती ने बताया कि सीबीआइ जांच से संबंधित अभी उन्हें कोई जानकारी मिली है. ना ही किसी ने उनसे वर्तमान में संपर्क साधा है.