घटना से आक्रोशित लोगों ने अखाड़ाघाट पुल के पास मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. करीब ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंचे सीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिया, जिसके बाद जाम खत्म हुआ. एसकेएमसीएच से शव लेकर रात नौ बजे ग्रामीण हंसलाल का शव लेकर अखाड़ाघाट पुल पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा बिजली विभाग व प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ था.
Advertisement
अखाड़ाघाट में हाइटेंशन तार पर गिरा पेड़, दबने से वृद्ध की मौत
मुजफ्फरपुर: अखाड़ा घाट सब्जी मंडी के पास मंगलवार की सुबह हाइटेंशन तार टूटकर पेड़ पर गिर गया, जिससे पेड़ धराशायी हो गया और उसकी चपेट में आने से सब्जी विक्रेता बोचहां थाना क्षेत्र के चतुरी पुनास निवासी हंसलाल (60) गंभीर रूप से घायल हो गया. रात करीब आठ बजे एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी […]
मुजफ्फरपुर: अखाड़ा घाट सब्जी मंडी के पास मंगलवार की सुबह हाइटेंशन तार टूटकर पेड़ पर गिर गया, जिससे पेड़ धराशायी हो गया और उसकी चपेट में आने से सब्जी विक्रेता बोचहां थाना क्षेत्र के चतुरी पुनास निवासी हंसलाल (60) गंभीर रूप से घायल हो गया. रात करीब आठ बजे एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
वे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. जाम की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था. सीओ नवीन भूषण ने मृतक के परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. नगर थाना के प्रभारी उपेंद्र कुमार ने काफी समझा-बुझाकर रात करीब साढ़े 11 बजे जाम खत्म कराया. तार टूटने से सुबह नौ से शाम के चार बजे तक सिकंदरपुर फीडर से जुड़े इलाके में बिजली आपूर्ति ठप रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement