17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूसखोर कर्मचारियों की जायेगी नौकरी

मुजफ्फरपुर: भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार सख्त हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव के साथ बुधवार को सभी जिले के डीएम व प्रमंडलीय आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. समाहरणालय में तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त डॉ केपी रामय्या व डीएम अनुपम कुमार शामिल हुए. सीएम ने भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी व कर्मचारियों पर […]

मुजफ्फरपुर: भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार सख्त हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव के साथ बुधवार को सभी जिले के डीएम व प्रमंडलीय आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. समाहरणालय में तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त डॉ केपी रामय्या व डीएम अनुपम कुमार शामिल हुए.

सीएम ने भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सीएम ने किसी भी सूरत पर भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों को नहीं छोड़ने की चेतावनी दी है.

निगरानी विभाग के हत्थे चढ़े जिले के राजस्व विभाग के चार कर्मचारी शारदा नंद प्रसाद, कपिलदेव पासवान, सीताराम ठाकुर व देवेंद्र चौधरी के खिलाफ हुई विभागीय कार्रवाई के खिलाफ विस्तृत रिपोर्ट ली. इसके बाद डीएम को जल्द चारों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सीएम ने वित्तीय अनियमितता में फंसे अधिकारी एवं कर्मचारी को नहीं छोड़ने व तीन माह के अंदर कार्रवाई की लंबित संचिकाओं का निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें