मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि से संबद्ध एसएनएस कॉलेज हाजीपुर व पंडित यमुना कारजी बगाही में शिक्षकों के नियमितीकरण का मामला फंस गया है. विवि प्रशासन ने सेलेक्शन कमेटी के प्रस्तावों की जांच कराने का
फैसला लिया है. इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी गयी है. इसमें अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीके राय, कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय, एमएलसी डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ बीरेंद्र चौधरी व डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी शामिल हैं. कमेटी आठ दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. रिपोर्ट के आधार पर ही नियमितिकरण पर फैसला होगा.
सोमवार को सिंडिकेट की बैठक में तीन संबद्ध कॉलेजों में शिक्षकों के नियमितिकरण का प्रस्ताव रखा गया. इसमें से एसएनएस कॉलेज मुजफ्फरपुर का मामला हाइकोर्ट से जुड़ा था. इसे देखते हुए सदस्यों ने इसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी. वहीं एसएनएस कॉलेज हाजीपुर व पंडित यमुना कारजी बगाही के प्रस्ताव का सदस्यों ने विरोध किया. दरअसल, इन दोनों कॉलेजों के सेलेक्शन कमेटी ने जिन शिक्षकों के नियमितिकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, उसके खिलाफ विवि प्रशासन में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसे देखते हुए कुलपति ने इनकी जांच कराने का फैसला लिया.
बैठक में बीपीएस देसरी व अक्षयवट कॉलेज महुआ के भी कुछ विषयों में शिक्षकों के नियमितिकरण का प्रस्ताव बैठक में रखा गया. लेकिन सदस्य डॉ शिवानंद सिंह ने सरकार के 2015 के गजट के आधार पर पहले गवर्निंग बॉडी से सर्टिफाइट कॉपी व शपथ पत्र लेने को कहा. इस बात को लेकर कुलसचिव डाॅ रत्नेश मिश्रा के साथ उनकी जुबानी तकरार भी हुई. हालांकि देवेश चंद्र ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर मामला सुलझा लिया.
मेजबानी हासिल नहीं करना विवि की नाकामी
बैठक में सदस्यों ने पूर्वी क्षेत्र या राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता की विवि स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी न हासिल कर पाने को विवि की नाकामी का मामला उठाया. कुलपति ने भी इसे स्वीकार किया व जल्दी ही इस दिशा में ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया.
सेलेक्शन कमेटी से मंजूरी के बाद रखे जायेंगे कर्मी
सिंडिकेट की बैठक में वोकेशनल कोर्स के संचालन के लिए वर्ष 2014 के बाद बहाल सभी 44 कर्मियों की सेवा समाप्त करने पर मुहर लगा दी है. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि अब कॉलेजों में सेलेक्शन कमेटी के माध्यम से कर्मियों का चयन किया जायेगा. इसके लिए जल्दी ही प्रक्रिया शुरू होगी.