10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी पर जीविका की दीदियां करेंगी संवाद

मुजफ्फरपुर: पूर्ण शराबबंदी के बाद जीविका की महिलाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिनंदन करेंगी. इसके लिए पुलिस लाइन मैदान में शनिवार की अहले सुबह से आठ हजार महिलाएं मौजूद रहेंगी. सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री जीविका के कार्यक्रम में पहुंच जायेंगे. उनका अभिनंदन स्वागत गान से होगा. सीएम मद्य निषेध कार्यक्रम की सफलता पर महिलाओं […]

मुजफ्फरपुर: पूर्ण शराबबंदी के बाद जीविका की महिलाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिनंदन करेंगी. इसके लिए पुलिस लाइन मैदान में शनिवार की अहले सुबह से आठ हजार महिलाएं मौजूद रहेंगी. सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री जीविका के कार्यक्रम में पहुंच जायेंगे. उनका अभिनंदन स्वागत गान से होगा. सीएम मद्य निषेध कार्यक्रम की सफलता पर महिलाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही मद्य निषेध कार्यक्रम के लिए महिलाओं की ओर से किये गये कार्यों को भी जानेंगे.

वे इस दौरान महिलाओं के अनुभव भी सुनेंगे. जीविका के पीआरओ अभिषेक कुमार ने कहा कि सीएम के अभिनंदन के लिए चार हजार महिलाएं मुजफ्फरपुर से अन्य चार हजार शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया व वैशाली से पहुंच रही हैं.

इसके अलावा जीविका के अन्य अधिकारी भी मौजूद होंगे.
मुख्मंत्री करेंगे स्टॉलों का निरीक्षण. मुख्यमंत्री जीविका की ओर से किये गये कार्यों को दर्शाने वाले स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे. इसके लिए जीविका की ओर से कृषि, रोजगार प्रशिक्षण, डेयरी उद्योग, मधुमक्खी पालन, स्वरोजगार, गौपालन से संबधित अनेक स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें जीविका की ओर से किये गये कार्यों को दिखाया गया है. पीआरओ अभिषेक ने कहा कि समारोह में सीएम महिलाओं से जीविका की ओर से किये गये अन्य कार्यों को भी जानेंगे व उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम करीब चार घंटे का होगा.
कार्यक्रम के लिए दिनभर होती रही तैयारी
सीएम के समारोह के लिए पुलिस लाइन मैदान में दिन भर तैयारी होती रही. डीएम अन्य अधिकारियों के साथ व्यवस्था की खुद मॉनीटरिंग कर रहे थे. जीविका के सदस्य भी अपने स्टॉल को अंतिम रूप देने में जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें