जांच के दौरान पुलिस ने बैंकों में बिना काम के घुसे आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में भी लिया. इन युवकों के सत्यापन के बाद उसे देर शाम छोड़ा गया. बैंक परिसर व उसके आसपास बाइक व चार पहिया वाहन लगा खड़े लोगों को भी हड़काया. पुलिस ने हिदायत दी कि बैंक ऑवर के समय बैंक परिसर व उसके आसपास वाहन खड़े न करे.
Advertisement
बैंकों के पास बढ़ी चौकसी, चौकस रहे जवान
मुजफ्फरपुर. अपराधियों द्बारा बैंकों को निशाना बनाने के बाद पुलिस अब बैंक ऑवर में चौकस दिख रही है. मंगलवार को पुलिस की जीप बैंकों के सामने खड़ी दिखी. इसके अलावा पुलिस बैंकों के अंदर भी जांच करती दिखी. जांच के दौरान पुलिस ने बैंकों में बिना काम के घुसे आधा दर्जन से अधिक युवकों को […]
मुजफ्फरपुर. अपराधियों द्बारा बैंकों को निशाना बनाने के बाद पुलिस अब बैंक ऑवर में चौकस दिख रही है. मंगलवार को पुलिस की जीप बैंकों के सामने खड़ी दिखी. इसके अलावा पुलिस बैंकों के अंदर भी जांच करती दिखी.
बैंक खुलने से पहने ही पुलिस बैंक के समीप मौजूद थी. बैंक खुलने के बाद पुलिस कुछ देर तक बैंक के पास रुकी और उसके बाद गश्ती पर निकल गयी. इसके बाद पुलिस की जीप दिन के 11 बजे के करीब दूसरी बार बैंक को चेक किया. इसके बाद शाम तीन बजे के करीब पुलिस ने तीसरी बार बैंक को चेक किया. एसएसपी विवेक कुमार ने जिले के सभी थानाध्क्षको थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि बैंक की जांच बारीकी से करे. इस दौरान कोई भी गड़बड़ी पाये जाने पर उसकी रिपोर्ट तुरंत करे. इस निर्देश के बाद पुलिस चौकस रह रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement