मुजफ्फरपुर : 27 वीं वाहिनी सीमा सशस्त्र बल झपहां के जवानों ने सफाई अभियान चला कर शहर के जीरोमाइल चौक को चकाचक किया. गोलंबर का रंगरोगन भी कर दिया. चौक को स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार की सुबह सफाई की गई. इन जवानों के प्रयास के बाद चौक का सूरत ही बदला-बदला दिख रहा था. कार्यक्रम मेजर मधुकर अमिताभ के नेतृत्व में चलाया गया.
इस अभियान में दो डिप्टी कमांडेंट संजीव सिंह, संजय सिंह व इंस्पेक्टर अभय कुमार के साथ 110 जवान थे. सफाई का कार्य सुबह पांच बजे से आठ बजे तक था. इन तीन घंटों ने जीरोमाइल के चारों तरफ सीतामढ़ी रोड, दरभंगा रोड, बैरिया रोड व अखाड़ाघाट रोड को गोलंबर से 100 मीटर की दूरी तक साफ कर दिया गया. जिसमें करीब 12 ट्रेक्टर कचरा भी निकला.
स्वच्छ समाज से आगे बढ़ता देश
सफाई अभियान एसएसबी की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छ भारत पखवारा का हिस्सा था. यह 16 मई से 30 मई तक चलेगा. कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने कहा कि एसएसबी स्वच्छ भारत अभियान के तहत जगह-जगह गंदगी मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी देश को आगे बढ़ने के लिए स्वच्छ समाज का होना जरूरी है. महात्मा गांधी भी कहे थे स्वच्छता में भगवान बसते हैं.
गंदगी हमारे समाज का सबसे बड़ा दुश्मन . डिप्टी कमांडेंट संजीव सिंह ने बताया कि सीमा पर हाथ में हथियार लेकर दुश्मनों को दूर भगाते हैं. एसएसबी के जवान आज उससे भी बड़ा दुश्मन गंदगी हमारे समाज में कई तरह के बीमारी फैला रही है. उसे दूर भगाने के लिए प्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत के सपने को सकार करने के लिए एसएसबी के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.
110 जवानों ने तीन घंटे में साफ कर दिया चौक . तीन घंटे में जीरोमाइल चौक को एसएसबी ने साफ कर दिया गया. दरभंगा ,सीतामढ़ी, शिवहर, नेपाल के रास्ते विदेश के लोगों को शहर में प्रवेश करने का मुख्य चौक जीरोमाइल है. लोग आते हैं तो चौक को गंदगी की चपेट में देखते हैं. इससे शहर का नाम बदनाम हाे रहा है.
दंडित किये जायेंगे गंदगी फैलाने वाले . हम अपने दुकान या घर के आगे की सफाई करेंगे, तो पूरा चौक साफ हो जायेगा. चौक पर गंदगी फैलाने वालों पर को भी दंडित किया जायेगा. इसके लिए प्रशासन से सहयोग लेंगे.