मुजफ्फरपुर : शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के कुमरार गांव निवासी किसान प्रेम कुमार से दस हजार रुपये छीन लिया गया है. घटना रविवार की शाम की है. छिनतई के दौरान उसके साथ मारपीट भी की गयी थी. जख्मी हालत में उसका इलाज एसकेएमसीएच में किया जा रहा था. इस संबंध में उसने शुक्रवार को मेडिकल
आेपी पुलिस को बयान दर्ज कराया है. उसने बताया कि रविवार को मीनापुर थाना क्षेत्र के गंगटी में गेहूं बेच कर घर लौट रहा था. उसी दौरान तरियानी थाना क्षेत्र के कुमरार चौक पर कुछ लोग उसे घेर लिया. कारण पूछने पर सभी उसके साथ मारपीट करने लगे.