उसे मंगलवार को केजरीवाल अस्पताल में भरती कराया गया था. डॉक्टर ने बच्ची का सभी प्रकार का पैथोलॉजिकल जांच कराया, लेकिन बच्ची में किसी अन्य बीमारी की पुष्टि नहीं हुई. केजरीवाल में तेज बुखार व चमकी से पीड़ित सीतामढ़ी के दिलीप राय का पांच वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार व एसकेएमसीएच में सीतामढ़ी के पांच वर्षीय देवेंद्र भी भरती हैं. दोनों में डॉक्टर ने एइएस की पुष्टि नहीं की है.
Advertisement
एइएस पीड़ित बच्ची की मौत
मुजफ्फरपुर: एइएस से पीड़ित चार वर्षीय बच्ची की मौत बुधवार को केजरीवाल अस्पताल में हो गयी. डॉक्टर ने बच्ची में एइएस होने की पुष्टि की है. इसकी रिपोर्ट बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गयी है. पूर्वी चंपारण के सोनबरसा निवासी सोनेलाल की चार वर्षीय पुत्री शुभ तीन दिनों से तेज बुखार व चमकी […]
मुजफ्फरपुर: एइएस से पीड़ित चार वर्षीय बच्ची की मौत बुधवार को केजरीवाल अस्पताल में हो गयी. डॉक्टर ने बच्ची में एइएस होने की पुष्टि की है. इसकी रिपोर्ट बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गयी है. पूर्वी चंपारण के सोनबरसा निवासी सोनेलाल की चार वर्षीय पुत्री शुभ तीन दिनों से तेज बुखार व चमकी से पीड़ित थी.
मांगा गया स्पष्टीकरण
एइएस के नोडल पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने केजरीवाल में भरती बच्चे अंकुश कुमार के बीएसटी पर एइएस लिखने पर स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा, मुख्यालय के निर्देश के अनुसार प्रारूप में ज्ञात व अज्ञात बीमारी लिखना है. जब सभी प्रकार की जांच में कोई बीमारी नहीं आती है, तभी बच्चे के बीएसटी पर एइएस लिखना है. सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने कहा है कि सभी अस्पतालों को मुख्यालय के निर्देश का पालन करना है. इसके लिए विभाग की ओर से पत्र भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement